ETV Bharat / state

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के बाद यूपी में भक्त राम की मस्ती में चूर - यूपी में दीपोत्सव

यूपी के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर में दीपावली मनाई जा रही है. लोग राम की भक्ति में चूर हैं. मंदिर की आधारशिला रखे जाने के बाद प्रयागराज में सांसद केसरी देवी पटेल ने पूजन-अर्चन किया. बाराबंकी में दीवाली मनाई गई.

etv bharat
दीपोत्सव.
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 5:19 AM IST

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन होने के बाद यूपी के जिलो में उत्साह का माहौल है. लोगों ने अलग-अलग तरीके से खुशी जाहिर की. लोगों ने दीप जलाए और मिठाइयां भी बांटी. वहीं कई जगह कीर्तन भी हुए.

प्रयागराज में श्रृंगवेरपुर राम घाट पर पूजन-अर्चन
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है. फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल ने श्रृंगवेरपुर राम घाट पर पूजन-अर्चन किया. साथ ही राम के वनवास के पलों का स्मरण किया. उन्होंने कहा कि कोई काम नहीं है जो मुश्किल हो. अगर इरादा पक्का हो तो कोई भी काम कठिन नहीं है. आज का दिन हर हिंदुस्तानी के लिए गौरवांवित करने का दिन है. सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि हिंदू समाज आज खुश है. उसका मत आज सफल हो गया है. यह देशवासियों के लिए गर्व का दिन है. राम ही राष्ट्र है, राष्ट्र ही राम है. मीडिया प्रभारी पार्षद पवन श्रीवास्तव ने बताया कि भगवान श्रीराम को याद करके श्रृंगवेरपुर घाट पर 2100 दीपक जलाए गए. इसके साथ ही राम घाट पर दिव्य पूजन का आयोजन किया गया.

etv bharat
सासंद ने की पूजा-अर्चना.

बाराबंकी में दिखा गजब का उत्साह, लोगों ने मनाई दिवाली
अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न होते ही बाराबंकी में लोग खुशियों से भर उठे. जगह-जगह पटाखे फोड़े गए और दीप जलाए गए. शहर के तमाम मंदिरों में लोगों ने दीये जलाकर दिवाली मनाई. कई स्थानों पर राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल का प्रदर्शन किया गया. धनोखर चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर, धर्मशाला स्थित मंदिर और घंटाघर पर रामभक्तों ने दीप जलाकर दिवाली मनाई.

काशी के घाटों, मंदिरों और मठों पर मनाई गई दीपावली
भगवान राम के आराध्य काशी में दीपोत्सव मनाया गया. गंगा घाट हो या मठ-मन्दिर या फिर आम लोगों के मकान हर तरफ दीप जलाकर लोग अयोध्या में भगवान राम के मंदिर बनने पर दिवाली मना रहे हैं. दशास्वमेध घाट के आरती स्थल पर दीपक जलाकर भगवान राम के प्रति अपनी आस्था और श्रद्धा को प्रकट किया गया. गंगा आरती में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुजारियों ने दीप जलाया. जय श्रीराम और हर-हर महादेव व गंगा मैया की जय के उद्घोष से पूरा घाट गूंज उठा. आचार्य रजनीश पांडेय ने बताया कि हम लोग एक अगस्त से प्रत्येक दिन दीप जलाकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए दीप उत्सव मना रहे हैं. इसी क्रम में मंदिर के शिलान्यास होने के बाद भगवान राम को गंगा आरती समर्पित की. साथ ही दीप उत्सव का समापन किया.

प्रतापगढ़ में हवन-पूजन
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रतापगढ़ के रानीगंज के देवापट्टी में हवन-पूजन का कार्यक्रम किया गया. रानीगंज के दुर्गागंज के देवापट्टी गौरा पर पंडितों की ओर से विशेष पूजा-पाठ और अनुष्ठान किया गया. रानीगंज के दुर्गागंज में देवापट्टी गौरव में शिवालय की स्थापना की गई.

राममय हुआ एटा, रात में मनी दिवाली
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के दौराम एटा के जलेसर क्षेत्र में लगभग 150 साल पुराने श्रीराम मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन हुआ. जिले के हनुमान गढ़ी मंदिर में दोपहर के समय पूजा-अर्चना के बाद मिठाई बांटी गई. जिले में शाम होते-होते दिवाली सा माहौल हो गया. जीटी रोड के रामदरबार मंदिर परिसर में 1108 दीप भक्तों ने जलाए. लोगों ने घरों में दीपक जलाकर पटाखे फोड़े.

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन होने के बाद यूपी के जिलो में उत्साह का माहौल है. लोगों ने अलग-अलग तरीके से खुशी जाहिर की. लोगों ने दीप जलाए और मिठाइयां भी बांटी. वहीं कई जगह कीर्तन भी हुए.

प्रयागराज में श्रृंगवेरपुर राम घाट पर पूजन-अर्चन
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है. फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल ने श्रृंगवेरपुर राम घाट पर पूजन-अर्चन किया. साथ ही राम के वनवास के पलों का स्मरण किया. उन्होंने कहा कि कोई काम नहीं है जो मुश्किल हो. अगर इरादा पक्का हो तो कोई भी काम कठिन नहीं है. आज का दिन हर हिंदुस्तानी के लिए गौरवांवित करने का दिन है. सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि हिंदू समाज आज खुश है. उसका मत आज सफल हो गया है. यह देशवासियों के लिए गर्व का दिन है. राम ही राष्ट्र है, राष्ट्र ही राम है. मीडिया प्रभारी पार्षद पवन श्रीवास्तव ने बताया कि भगवान श्रीराम को याद करके श्रृंगवेरपुर घाट पर 2100 दीपक जलाए गए. इसके साथ ही राम घाट पर दिव्य पूजन का आयोजन किया गया.

etv bharat
सासंद ने की पूजा-अर्चना.

बाराबंकी में दिखा गजब का उत्साह, लोगों ने मनाई दिवाली
अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न होते ही बाराबंकी में लोग खुशियों से भर उठे. जगह-जगह पटाखे फोड़े गए और दीप जलाए गए. शहर के तमाम मंदिरों में लोगों ने दीये जलाकर दिवाली मनाई. कई स्थानों पर राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल का प्रदर्शन किया गया. धनोखर चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर, धर्मशाला स्थित मंदिर और घंटाघर पर रामभक्तों ने दीप जलाकर दिवाली मनाई.

काशी के घाटों, मंदिरों और मठों पर मनाई गई दीपावली
भगवान राम के आराध्य काशी में दीपोत्सव मनाया गया. गंगा घाट हो या मठ-मन्दिर या फिर आम लोगों के मकान हर तरफ दीप जलाकर लोग अयोध्या में भगवान राम के मंदिर बनने पर दिवाली मना रहे हैं. दशास्वमेध घाट के आरती स्थल पर दीपक जलाकर भगवान राम के प्रति अपनी आस्था और श्रद्धा को प्रकट किया गया. गंगा आरती में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुजारियों ने दीप जलाया. जय श्रीराम और हर-हर महादेव व गंगा मैया की जय के उद्घोष से पूरा घाट गूंज उठा. आचार्य रजनीश पांडेय ने बताया कि हम लोग एक अगस्त से प्रत्येक दिन दीप जलाकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए दीप उत्सव मना रहे हैं. इसी क्रम में मंदिर के शिलान्यास होने के बाद भगवान राम को गंगा आरती समर्पित की. साथ ही दीप उत्सव का समापन किया.

प्रतापगढ़ में हवन-पूजन
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रतापगढ़ के रानीगंज के देवापट्टी में हवन-पूजन का कार्यक्रम किया गया. रानीगंज के दुर्गागंज के देवापट्टी गौरा पर पंडितों की ओर से विशेष पूजा-पाठ और अनुष्ठान किया गया. रानीगंज के दुर्गागंज में देवापट्टी गौरव में शिवालय की स्थापना की गई.

राममय हुआ एटा, रात में मनी दिवाली
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के दौराम एटा के जलेसर क्षेत्र में लगभग 150 साल पुराने श्रीराम मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन हुआ. जिले के हनुमान गढ़ी मंदिर में दोपहर के समय पूजा-अर्चना के बाद मिठाई बांटी गई. जिले में शाम होते-होते दिवाली सा माहौल हो गया. जीटी रोड के रामदरबार मंदिर परिसर में 1108 दीप भक्तों ने जलाए. लोगों ने घरों में दीपक जलाकर पटाखे फोड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.