ETV Bharat / state

दीपावली 2019: इको फ्रेंडली पटाखों से सजे लखनऊ के बाजार - लोगों को भा रहे इको फ्रेंडली पटाखे

दीपावली को लेकर राजधानी लखनऊ का बाजार पटाखों से पूरी तरह सज चुका है. इस बार कम प्रदूषण वाले पटाखों की मांग हैं. जहां इको फ्रेंडली पटाखों में स्माइल और जोकर नाम से चकरी के साथ ही पेपर मैजिक बम बाजार में छाए हुए हैं.

लोगों को भा रहे इको फ्रेंडली पटाखे.
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 11:49 AM IST

लखनऊ: दीपों के पर्व दीपावली पर राजधानी का बाजार पटाखों से पूरी तरह सज चुका है. इस बार बाजार में तेज आवाज वाले बम और पटाखों की बिल्कुल भी डिमांड नहीं है. इसकी बजाय लोग इको फ्रेंडली दिवाली मनाने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं.

लोगों को भा रहे इको फ्रेंडली पटाखे.


इन पटाखों की डिमांड ज्यादा
इस बार इको फ्रेंडली रॉकेट और अनार की मांग ज्यादा है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इन पटाखों में आवाज भी कम होगी और धुआं भी बहुत कम होगा. इस वजह से ऐसे पटाखों की बेहद मांग है.


धुएं वाले पटाखों से लोग कर रहे परहेज
लखनऊ के ऐशबाग स्थित रस्तोगी इंटर कॉलेज के मैदान में लगी आतिशबाजी की दुकानों पर बच्चों के लिए स्माइल नाम से चकरी, ड्रैगन एग बम, जोकर नाम की चकरी और पेपर मैजिक बम छाए हैं. दुकान मालिक आजाद ने बताया कि ग्राहक भी जागरूक हो गए हैं. सभी लोग जहरीले धुएं वाले पटाखों से परहेज कर रहे हैं. इस बार सभी ग्राहक इको फ्रेंडली पटाखे को प्रमुखता दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- दीपावली 2019: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इन मुहूर्त का रखें ध्यान, ऐसे करें पूजा-पाठ

इस बार जिला प्रशासन भी तेज आवाज वाले पटाखों को लेकर काफी सख्त है. प्रदेश की योगी सरकार ने सिर्फ 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे पटाखे जलाने की अनुमति दी है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी घटना न होने पाए.

लखनऊ: दीपों के पर्व दीपावली पर राजधानी का बाजार पटाखों से पूरी तरह सज चुका है. इस बार बाजार में तेज आवाज वाले बम और पटाखों की बिल्कुल भी डिमांड नहीं है. इसकी बजाय लोग इको फ्रेंडली दिवाली मनाने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं.

लोगों को भा रहे इको फ्रेंडली पटाखे.


इन पटाखों की डिमांड ज्यादा
इस बार इको फ्रेंडली रॉकेट और अनार की मांग ज्यादा है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इन पटाखों में आवाज भी कम होगी और धुआं भी बहुत कम होगा. इस वजह से ऐसे पटाखों की बेहद मांग है.


धुएं वाले पटाखों से लोग कर रहे परहेज
लखनऊ के ऐशबाग स्थित रस्तोगी इंटर कॉलेज के मैदान में लगी आतिशबाजी की दुकानों पर बच्चों के लिए स्माइल नाम से चकरी, ड्रैगन एग बम, जोकर नाम की चकरी और पेपर मैजिक बम छाए हैं. दुकान मालिक आजाद ने बताया कि ग्राहक भी जागरूक हो गए हैं. सभी लोग जहरीले धुएं वाले पटाखों से परहेज कर रहे हैं. इस बार सभी ग्राहक इको फ्रेंडली पटाखे को प्रमुखता दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- दीपावली 2019: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इन मुहूर्त का रखें ध्यान, ऐसे करें पूजा-पाठ

इस बार जिला प्रशासन भी तेज आवाज वाले पटाखों को लेकर काफी सख्त है. प्रदेश की योगी सरकार ने सिर्फ 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे पटाखे जलाने की अनुमति दी है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी घटना न होने पाए.

Intro:लखनऊ। दीपों के पर्व पर राजधानी लखनऊ का पटाखा बाजार पूरी तरह से सज चुका है। इस बार मार्केट में तेज आवाज वाले बम और पटाखों की बिल्कुल भी डिमांड नहीं है।

इस बार सभी लोग इको फ्रेंडली दिवाली मनाने पर जोर दे रहे हैं।


Body:इन पटाखों की डिमांड ज्यादा

इस बार इको फ्रेंडली राकेट और अनार की मांग ज्यादा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन पटाखों में आवाज़ तो होगी लेकिन धुआं बहुत कम होगा।इस वजह से ऐसे पटाखों की बेहद मांग है।

लोग कर रहे परहेज़

लखनऊ के ऐशबाग स्थित रस्तोगी इंटर कॉलेज के मैदान में लगी आतिशबाजी की दुकानों पर बच्चों के लिए स्माइल नाम से चकरी, ड्रैगन एग बम, जोकर नाम की चकरी और पेपर मैजिक बम छाए हैं। यहां दुकान लगाये आज़ाद पटाखे के मालिक ने बताया कि ग्राहक भी जागरूक हो गए हैं। सभी लोग जहरीले धएँ वाले पटाखों से परहेज़ कर रहे हैं।

आज़ाद पटाख़े विक्रेता ने दिया बयान

रस्तोगी इंटर कॉलेज मैदान में दुकान लगाए आज़ाद पटाखे के विक्रेता ने बताया कि इस बार लोग ज्यादा जागरुक हो गए हैं।इस बार सभी ग्राहक इको फ्रेंडली पटाखे को प्रमुखता दी रहे हैं।

प्रशासन भी सजग

इस बार जिला प्रशासन भी तेज आवाज वाले पटाखों को लेकर काफी सख्त है।इस बार प्रदेश की योगी सरकार ने सिर्फ 8 से 10 दो घंटे पटाखे जलाने की अनुमति दी है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी घटना न होने पाए।


Conclusion:बदलते समय के साथ-साथ लोग भी जागरूक हो गए हैं। राजधानी लखनऊ में इस बार इको फ्रेंडली पटाखों की ज्यादा मांग है।

अनुराग मिश्र

8318122246
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.