ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 की समाप्ति का बिल पास होने से आम जनता खुश: हृदय नारायण दीक्षित - up news

अनुच्छेद 370 समाप्ति पर बिल पास होने के बाद यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि यह लोगों के लिए होली-दिवाली से भी कहीं ज्यादा खुशी के क्षण हैं. उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी की राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिणाम है.

यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित.
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 10:53 PM IST

लखनऊ: अनुच्छेद 370 समाप्ति के लिए बिल पास होने पर यूपी विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि भारत की आम जनता एकदम खुश है. यह लोगों के लिए होली-दिवाली से भी कहीं ज्यादा खुशी के क्षण हैं.

370 समाप्ति पर बिल पास होने से आम जनता खुश.

अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि हमारे संविधान में सभी राज्य एक समान और एक राज्य एक अलग संविधान लेकर बैठा हुआ था. यह बहुत बड़ी दुखद बात थी कि वहां के परिवार की एक लड़की शेष भारत के किसी लड़के के साथ अगर शादी करती थी तो उसकी कश्मीर की नागरिकता समाप्त हो जाती थी.

हम सब लोग भारत भूमि के एक घटक हैं

कश्मीर वास्तव में भारत में शामिल हो गया है. हम इसकी उपासना करेंगे कि कश्मीर हमारा है. कश्मीर के लोग भी यह कह पाएंगे कि भारत हमारा है. हम सब लोग भारत भूमि के एक घटक हैं. हम लोग तो जब पढ़ाई करते थे तो जनसंघ की रसीद काटा करते थे, उस रसीद में पीछे लिखा रहता था कि हम धारा 370 समाप्त करेंगे.

आम जनता सरकार के फैसले से खुश है

हम 1957- 58 से रसीद लिखकर भारत की जनता को देते रहे हैं. यह हमारे लिए बहुत ही सुखद क्षण है. बिल पास होने पर हमारे आप जैसे बुद्धिजीवी लोग किंतु, परंतु और लेकिन लगाकर इसकी समीक्षा कर रहे हैं, लेकिन भारत की आम जनता खुश है.

लखनऊ: अनुच्छेद 370 समाप्ति के लिए बिल पास होने पर यूपी विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि भारत की आम जनता एकदम खुश है. यह लोगों के लिए होली-दिवाली से भी कहीं ज्यादा खुशी के क्षण हैं.

370 समाप्ति पर बिल पास होने से आम जनता खुश.

अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि हमारे संविधान में सभी राज्य एक समान और एक राज्य एक अलग संविधान लेकर बैठा हुआ था. यह बहुत बड़ी दुखद बात थी कि वहां के परिवार की एक लड़की शेष भारत के किसी लड़के के साथ अगर शादी करती थी तो उसकी कश्मीर की नागरिकता समाप्त हो जाती थी.

हम सब लोग भारत भूमि के एक घटक हैं

कश्मीर वास्तव में भारत में शामिल हो गया है. हम इसकी उपासना करेंगे कि कश्मीर हमारा है. कश्मीर के लोग भी यह कह पाएंगे कि भारत हमारा है. हम सब लोग भारत भूमि के एक घटक हैं. हम लोग तो जब पढ़ाई करते थे तो जनसंघ की रसीद काटा करते थे, उस रसीद में पीछे लिखा रहता था कि हम धारा 370 समाप्त करेंगे.

आम जनता सरकार के फैसले से खुश है

हम 1957- 58 से रसीद लिखकर भारत की जनता को देते रहे हैं. यह हमारे लिए बहुत ही सुखद क्षण है. बिल पास होने पर हमारे आप जैसे बुद्धिजीवी लोग किंतु, परंतु और लेकिन लगाकर इसकी समीक्षा कर रहे हैं, लेकिन भारत की आम जनता खुश है.

Intro:लखनऊ। जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त किए जाने के विल पास होने पर यूपी विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि बुद्धिजीवी लोग भले ही किंतु, परंतु और लेकिन लगाकर इसकी समीक्षा कर रहे, इसके पक्ष, इसके विपक्ष में बोल रहे हों लेकिन भारत का आम जनमानस एकदम खुश है। उसमें उत्साह है। उसके लिए होली दिवाली से भी कहीं ज्यादा खुशी के क्षण हैं। भारत की प्रकृति भी आज खुशहाल है।


Body:विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है कि इसमें जिस राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत थी, वह राजनीतिक इच्छा शक्ति और साहस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। हमारे संविधान में सभी राज्य एक समान और एक राज्य एक अलग संविधान लेकर बैठा हुआ था। यह बहुत बड़ी दुखद बात थी कि वहां के परिवार की एक लड़की शेष भारत के किसी लड़के के साथ अगर शादी करती थी तो उसकी कश्मीर की नागरिकता समाप्त हो जाती थी।

यह छोटी-छोटी बातें लोगों की जानकारी में नहीं थी। अब कश्मीर वास्तव में भारत में शामिल हो गया है। हम इसकी उपासना करेंगे कि कश्मीर हमारा है। कश्मीर के लोग भी यह कह पाएंगे कि भारत हमारा है। हम सब लोग भारत भूमि के एक घटक हैं। यह बहुत पहले से था। हम लोग तो जब पढ़ाई करते थे तो जनसंघ की रसीद काटा करते थे। उस रसीद में पीछे लिखा रहता था कि हम धारा 370 समाप्त करेंगे।

यह बात हम 1957- 58 से रसीद लिखकर भारत की जनता को देते रहे हैं। यह हमारे लिए बहुत ही सुखद क्षण है। हमारी उम्र के लोग यह जानते हैं कि पहले से कहा जा रहा था। यह एक ही विचार वाला कहता था। बाकी लोग केवल हंसी उड़ाया करते थे। हमारे आप जैसे बुद्धिजीवी लोग किंतु-परंतु लेकिन लगाकर इसकी समीक्षा कर रहे हैं लेकिन भारत की आम जनता, आम जनमानस खुशहाल है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.