लखनऊ: अनुच्छेद 370 समाप्ति के लिए बिल पास होने पर यूपी विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि भारत की आम जनता एकदम खुश है. यह लोगों के लिए होली-दिवाली से भी कहीं ज्यादा खुशी के क्षण हैं.
अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि हमारे संविधान में सभी राज्य एक समान और एक राज्य एक अलग संविधान लेकर बैठा हुआ था. यह बहुत बड़ी दुखद बात थी कि वहां के परिवार की एक लड़की शेष भारत के किसी लड़के के साथ अगर शादी करती थी तो उसकी कश्मीर की नागरिकता समाप्त हो जाती थी.
हम सब लोग भारत भूमि के एक घटक हैं
कश्मीर वास्तव में भारत में शामिल हो गया है. हम इसकी उपासना करेंगे कि कश्मीर हमारा है. कश्मीर के लोग भी यह कह पाएंगे कि भारत हमारा है. हम सब लोग भारत भूमि के एक घटक हैं. हम लोग तो जब पढ़ाई करते थे तो जनसंघ की रसीद काटा करते थे, उस रसीद में पीछे लिखा रहता था कि हम धारा 370 समाप्त करेंगे.
आम जनता सरकार के फैसले से खुश है
हम 1957- 58 से रसीद लिखकर भारत की जनता को देते रहे हैं. यह हमारे लिए बहुत ही सुखद क्षण है. बिल पास होने पर हमारे आप जैसे बुद्धिजीवी लोग किंतु, परंतु और लेकिन लगाकर इसकी समीक्षा कर रहे हैं, लेकिन भारत की आम जनता खुश है.