लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में अब मरीजों की भर्ती कोरोना स्क्रीनिंग के बाद ही होगी. अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी, मरीज सीधे इमरजेंसी में नहीं लिए जाएंगे. स्क्रीनिंग के लिए एक वार्ड तय किया गया है, जहां पर डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती की जा रही है.
अस्पताल ने पहले ही मरीजों की भर्ती पर रोक लगा रखी है. पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले डॉक्टर को भी शिफ्ट किया जा रहा है. बीते दिनों पुलिस ने एक लावारिस मरीज को भर्ती कराया था, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मरीज को वार्ड नंबर-7 में भर्ती किया गया था.
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर. के. गुप्ता का कहना है कि बिना स्क्रीनिंग के अस्पताल में किसी भी मरीज को भर्ती नहीं किया जाएगा. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मरीजों के स्क्रीनिंग के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सफलता मिलेगी.