लखनऊ: जिले में लोहिया संयुक्त अस्पताल के डॉक्टरों को संस्थान में तैनात किए जाने के बाद बाकी बचे डॉक्टरों का तबादला दूसरे अस्पतालों में किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब राजधानी के दो जिला अस्पतालों में 18 डॉक्टरों को भेजा गया है. इसके बाद अब सिविल अस्पताल में 10 नए डॉक्टरों की तैनाती होगी. वहीं बलरामपुर अस्पताल में भी 8 डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है, जिसको लेकर शासन का आदेश जारी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- बिजनौर: अस्पताल के टॉयलेट में बच्चे का जन्म, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
जिला अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या बढ़ने से मरीजों को मिलेगी राहत
सबसे अधिक डॉक्टर सिविल अस्पताल में भेजे गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर बलरामपुर अस्पताल है. सभी डॉक्टरों ने नई जगह पर ज्वाइन कर लिया है और जल्द ही अपनी सेवाएं देंगे. लोहिया अस्पताल में बचे 35 डॉक्टरों को सिविल अस्पताल बलरामपुर अस्पताल डफरिन झलकारी बाई समेत दूसरे अस्पतालों में भेजा जा रहा है, इसके लिए भी आदेश जारी कर दिया गया है. इससे अस्पतालों में खाली पड़े पदों को भरने के साथ ही मरीजों के इलाज की राह भी आसान होगी.
सात महिला विशेषज्ञों की तैनाती की गई है
सिविल अस्पताल में ईएमओ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ऑर्थोपेडिक डॉक्टर भेजे गए हैं. बलरामपुर अस्पताल जाने वाले डॉक्टरों में दोनों बेहोशी बाल रोग विशेषज्ञ. इसी तरह डॉक्टरों में 7 महिला विशेषज्ञों की तैनाती की गई है.
वहीं अवंतीबाई अस्पताल में विशेषज्ञ तैनात किए गए हैं. लोकबंधु अस्पताल में सर्जरी विशेषज्ञ में एक,ऑर्थोपेडिक सर्जन में दो विशेषज्ञ डॉक्टर समेत अन्य विभागों में तैनाती दी गई है. डॉक्टरों के मिलने से मरीजों को बेहतर इलाज मिल पाएगा. इसके साथ ही आने वाले दिनों में जल्द ही राजधानी के जिला अस्पताल में पीएचसी और सीएचसी के हालात भी सुधरेंगे.