लखनऊ: राजधानी के केजीएमयू में मरीजों का गर्मी से बुरा हाल है. सभी विभागों में अपने-अपने वार्ड के लिए कूलर एसी दिए गए हैं. लेकिन यह कूलर एसी अभी डिब्बे में बंद है. दरअसल केजीएमयू के सर्जिकल वार्ड 2 में मरीज अपने-अपने बेड पर लेटे हुए हैं, उनके साथ तीमारदार पंखा लेकर अपने मरीज के पास बैठे हैं.
क्या है पूरा मामला-
- लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती मरीजों का गर्मी व उमस से बुरा हाल है.
- केजीएमयू के अफसर एसी कमरों में मौज कर रहे हैं.
- गर्मी से बचने के लिए तीमारदार घर से टेबल फैन ला रहे हैं.
- तीमारदारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पंखे की हवा नीचे नहीं आती.
- तीमारदारों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की लेकिन अभी सुनवाई नहीं हुई.
- केजीएमयू के लिए करीब 10 कूलर की व्यवस्था अप्रैल माह में की गई थी.
यदि इस तरह की कोई दिक्कत सामने आ रही है तो उसका जल्द समाधान विभाग द्वारा किया जाएगा .
-डॉ. सुधीर सिंह, प्रवक्ता, केजीएमयू