लखनऊ: केजीएमयू में हॉस्पिटल रिवाल्विंग फंड (एचआरएफ) के अलावा लोकल पर्चेज के लिए निजी फर्म तय की गई है. फर्म समय पर दवा आपूर्ति में लापरवाही कर रही है. ऐसे में संस्थान में दवा का संकट गहरा गया है. पहले मरीजों को ही समय से दवा नहीं मिल रही थी. अब कर्मचारी और चिकित्सकों को भी समय से दवा मुहैया नहीं हो पा रही है. इस संबंध में केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी हिमांशु ने कुलपति डॉ. विपिन पुरी को पत्र लिखा है. इसमें संबंधित फर्म को नोटिस देकर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही सुधार न होने पर फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दूसरी फर्म को दवाओं को आपूर्ति की जिम्मेदारी सौंपने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- साल 2020 में केजीएमयू ने स्वीकृत बजट का 88% किया खर्च
असाध्य रोग की दवा में भी दिक्कत
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी हिमांशु ने अपने पत्र में लिखा है कि लोकल पर्चेज के माध्यम से डॉक्टर, कर्मचारी और असाध्य रोगों के मरीजों को दवा मुहैया कराई जाती है. अमा मेडिकल स्टोर को इसकी जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन लापरवाही के कारण सभी को समय से दवा नहीं मिल पा रही है. मेडिकल स्टोर को इसके लिए पहले ही निर्देशित किया जा चुका है, फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ. कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गंगवार के अलावा दूसरे विभागों के डॉक्टरों ने भी इसकी शिकायत की है. इसके चलते इलाज प्रभावित हो रहा है. ऐसे में जितने भी कर्मचारी और डॉक्टरों को दवा लिखी गई है, उन्हें दो दिन में मुहैया कराने के लिए कहा जाए. अगर दो दिन में दवा नहीं मिलती है, तो संबंधित फर्म पर आर्थिक दंड लगाते हुए ब्लैक लिस्टेड किया जाए.