ETV Bharat / state

विस्ताडोम कोच से यात्री दुधवा के जंगल का उठाएंगे लुत्फ - dudhwa national park

लखनऊ में पूर्वोत्तर रेलवे अपने यात्रियों को लखीमपुर के दुधवा के जंगल और सफारी घूमाने की तैयारी कर रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे जल्द यात्रियों को यह सफर बजट में घोषित विस्ताडोम कोच से कराएगा.

विस्ताडोम कोच से सफर करेंगे यात्री
विस्ताडोम कोच से सफर करेंगे यात्री
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 5:47 PM IST

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे अपने यात्रियों को लखीमपुर के दुधवा जंगल और सफारी की सैर विस्ताडोम कोच से करवाने की तैयारी कर रहा है. अप्रैल माह से यह सुविधा शुरू हो सकती है. बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान में बस की तरह यात्री विदेशी तकनीक पर बने शीशे की चाहरदीवारी वाले कोच से सफर कर पर्यटन का लुत्फ उठाएंगे. पूर्वोत्तर रेलवे जल्द यात्रियों को यह सफर बजट में घोषित विस्ताडोम कोच से कराएगा.




यहां की करें सैर

पर्यटन के लिहाज से रेलवे ने यात्रियों को यहां पर बने दुधवा के जंगल और सफारी की सैर करवाने की तैयारी की है. बजट की घोषणा के बाद पूर्वोत्तर रेलवे को दो कोच मिले हैं. जल्द ही दोनों कोच लखनऊ मंडल पहुंचेंगे और यात्री यहां पर पर्यटन का लुत्फ उठा सकेंगे. रेलवे मैलानी से सफर शुरू करेगा. इसमें दो पॉवरकार के साथ एक इंजन लगेगा.

विस्ताडोम कोच संग मीटरगेज लाइन का मिलेगा आनंद

रेलवे के विस्ताडोम कोच ब्रॉडगेज के लिए बने हैं. पर्यटन का आनंद देने वाले शीशे वाले यह कोच पर्यटन का लुत्फ बढ़ाएंगे. पूर्वोत्तर रेलवे की पहल पर मीटरगेज वाले दो विस्ताडोम कोच रेलवे को सबसे पहले मिलेंगे. 40 यात्रियों की क्षमता संग मीटरगेज पर दौड़ने वाले इन कोच से सफर का आनंद बढ़ेगा.





माला के जंगल संग सफारी से बढ़ेगा आकर्षण

मीटरगेज लाइन पर सफर करना यात्रियों के लिए सपने जैसा हो गया है. रेलवे मीटरगेज को खत्म कर चुका है. परिवर्तन के बाद दुधवा और माला के जंगल के बीच का सेक्शन मीटरगेज का बचा है. रेलवे यहां के आकर्षण को भुनाएगा. वह इसमें पर्यटन विभाग की मदद लेगा. अधिकारियों की मानें तो आईआरसीटीसी को भी इसमें शामिल किया जा सकता है.

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे अपने यात्रियों को लखीमपुर के दुधवा जंगल और सफारी की सैर विस्ताडोम कोच से करवाने की तैयारी कर रहा है. अप्रैल माह से यह सुविधा शुरू हो सकती है. बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान में बस की तरह यात्री विदेशी तकनीक पर बने शीशे की चाहरदीवारी वाले कोच से सफर कर पर्यटन का लुत्फ उठाएंगे. पूर्वोत्तर रेलवे जल्द यात्रियों को यह सफर बजट में घोषित विस्ताडोम कोच से कराएगा.




यहां की करें सैर

पर्यटन के लिहाज से रेलवे ने यात्रियों को यहां पर बने दुधवा के जंगल और सफारी की सैर करवाने की तैयारी की है. बजट की घोषणा के बाद पूर्वोत्तर रेलवे को दो कोच मिले हैं. जल्द ही दोनों कोच लखनऊ मंडल पहुंचेंगे और यात्री यहां पर पर्यटन का लुत्फ उठा सकेंगे. रेलवे मैलानी से सफर शुरू करेगा. इसमें दो पॉवरकार के साथ एक इंजन लगेगा.

विस्ताडोम कोच संग मीटरगेज लाइन का मिलेगा आनंद

रेलवे के विस्ताडोम कोच ब्रॉडगेज के लिए बने हैं. पर्यटन का आनंद देने वाले शीशे वाले यह कोच पर्यटन का लुत्फ बढ़ाएंगे. पूर्वोत्तर रेलवे की पहल पर मीटरगेज वाले दो विस्ताडोम कोच रेलवे को सबसे पहले मिलेंगे. 40 यात्रियों की क्षमता संग मीटरगेज पर दौड़ने वाले इन कोच से सफर का आनंद बढ़ेगा.





माला के जंगल संग सफारी से बढ़ेगा आकर्षण

मीटरगेज लाइन पर सफर करना यात्रियों के लिए सपने जैसा हो गया है. रेलवे मीटरगेज को खत्म कर चुका है. परिवर्तन के बाद दुधवा और माला के जंगल के बीच का सेक्शन मीटरगेज का बचा है. रेलवे यहां के आकर्षण को भुनाएगा. वह इसमें पर्यटन विभाग की मदद लेगा. अधिकारियों की मानें तो आईआरसीटीसी को भी इसमें शामिल किया जा सकता है.

Last Updated : Feb 6, 2021, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.