ETV Bharat / state

पांच ट्रेनों में एसी इकोनॉमी कोच से सफर में यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

उत्तर रेलवे प्रशासन पांच ट्रेनों से थ्री ए कोच हटाकर सस्ते किराए वाली थ्री टायर एसी इकोनॉकी कोच लगाएगा.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 10:13 PM IST

लखनऊ: यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे प्रशासन अपनी पांच ट्रेनों से थ्री ए कोच हटाकर सस्ते किराए वाली थ्री टायर एसी इकोनॉकी कोच लगाएगा. इससे सस्ते में यात्रियों का सफर तय हो सकेगा. उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि थर्ड ए कोच की जगह थर्ड टायर एसी इकोनामी कोच लगाए जा रहे हैं. इन कोच में पूर्व की तरह लिनेन की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध होती रहेगी.


उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री टीटी से प्रमाण पत्र लेकर या जिन यात्रियों के पास पीआरएस टिकट है वे अपने नजदीकी स्टेशन पीआरएस काउंटर पर जाकर अपने किराये के अंतर का रिफंड प्राप्त कर सकते है. ई-टिकट वाले यात्रियों का नियमानुसार रिफंड खुदबखुद खाते में पहुंच जाएगा. उन्होंने बताया कि इनमें ट्रेन नंबर 12144 सुल्तानपुर से लोकमान्य तिलक टमिनर्स एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर अपडाउन 12429/30 एसी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर अपडाउन 14013/14 सद्भावना एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22104 अयोध्या कैंट-एलटीटी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 22184 अयोध्या कैंट-एलटीटी एक्सप्रेस में एसी इकोनॉमी कोच लगाए जाएंगे.



ट्रेन नंबर 04249 श्री माता वैष्णो देवी के लिए प्रतापगढ़ स्थित लोहता से विशेष ट्रेन चलाएगा. यह ट्रेन शुक्रवार को लोहता से चलकर प्रतापगढ़ होते हुए लखनऊ होकर वैष्णो देवी जाएगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04250 वैष्णो देवी से 24 जून शनिवार को चलकर लखनऊ होते हुए लोहता पहुंचेगी. ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी को मिलाकर 22 कोच लगेंगे. इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औड़िहार स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के चलते छपरा-लखनऊ समेत कई ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी. 22 जून को चलने वाली ट्रेनों में गोरखपुर-दादर स्पेशल 90 मिनट, 23 जून को सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस सीतामढ़ी से 90 मिनट, 25 जून को छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस एक घंटे रोककर चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में कार से टकराई बाइक, पति-पत्नी की मौत

लखनऊ: यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे प्रशासन अपनी पांच ट्रेनों से थ्री ए कोच हटाकर सस्ते किराए वाली थ्री टायर एसी इकोनॉकी कोच लगाएगा. इससे सस्ते में यात्रियों का सफर तय हो सकेगा. उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि थर्ड ए कोच की जगह थर्ड टायर एसी इकोनामी कोच लगाए जा रहे हैं. इन कोच में पूर्व की तरह लिनेन की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध होती रहेगी.


उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री टीटी से प्रमाण पत्र लेकर या जिन यात्रियों के पास पीआरएस टिकट है वे अपने नजदीकी स्टेशन पीआरएस काउंटर पर जाकर अपने किराये के अंतर का रिफंड प्राप्त कर सकते है. ई-टिकट वाले यात्रियों का नियमानुसार रिफंड खुदबखुद खाते में पहुंच जाएगा. उन्होंने बताया कि इनमें ट्रेन नंबर 12144 सुल्तानपुर से लोकमान्य तिलक टमिनर्स एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर अपडाउन 12429/30 एसी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर अपडाउन 14013/14 सद्भावना एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22104 अयोध्या कैंट-एलटीटी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 22184 अयोध्या कैंट-एलटीटी एक्सप्रेस में एसी इकोनॉमी कोच लगाए जाएंगे.



ट्रेन नंबर 04249 श्री माता वैष्णो देवी के लिए प्रतापगढ़ स्थित लोहता से विशेष ट्रेन चलाएगा. यह ट्रेन शुक्रवार को लोहता से चलकर प्रतापगढ़ होते हुए लखनऊ होकर वैष्णो देवी जाएगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04250 वैष्णो देवी से 24 जून शनिवार को चलकर लखनऊ होते हुए लोहता पहुंचेगी. ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी को मिलाकर 22 कोच लगेंगे. इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औड़िहार स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के चलते छपरा-लखनऊ समेत कई ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी. 22 जून को चलने वाली ट्रेनों में गोरखपुर-दादर स्पेशल 90 मिनट, 23 जून को सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस सीतामढ़ी से 90 मिनट, 25 जून को छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस एक घंटे रोककर चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में कार से टकराई बाइक, पति-पत्नी की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.