ETV Bharat / state

लखनऊ वालों को फिर से रास आने लगी मेट्रो, टूटा पिछले सप्ताह का रिकॉर्ड

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 2:22 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 7 सितंबर से मेट्रो का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है. सोमवार को यात्रियों की संख्या में इजाफा देखा गया है. सोमवार को मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या ने पिछले सप्ताह की यात्रियों की संख्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

लखनऊ मेट्रो
लखनऊ मेट्रो

लखनऊ: धीरे-धीरे ही सही, लेकिन अब एक बार फिर से शहरवासियों को मेट्रो का सफर रास आने लगा है. यही वजह है कि सोमवार को रात 10 बजे के बाद जब उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो से यात्रियों के सफर का आंकड़ा जारी किया तो पिछले सप्ताह शनिवार को रही यात्रियों के सफर की सबसे ज्यादा संख्या का भी रिकॉर्ड टूट गया. सोमवार को रात 10 बजे तक साढ़े 11 हजार यात्रियों ने मेट्रो से सफर किया. यात्रियों की बढ़ती संख्या से अब मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों के माथे से चिंता की लकीरें दूर होने लगी हैं.

बता दें कि 14 सितंबर को जब सुबह 6 बजे लखनऊ मेट्रो पटरी पर दौड़ना शुरू की तो मेट्रो के अधिकारियों को उम्मीद थी कि आज का दिन पिछले दिनों की तुलना से कहीं ज्यादा बेहतर होगा. रात होते-होते मेट्रो के अधिकारियों का अनुमान सही साबित हुआ. सोमवार को 11,500 शहरवासियों ने सफर के लिए अन्य परिवहन साधनों को छोड़कर लखनऊ मेट्रो को पसंद किया.

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जब शाम 7 बजे मेट्रो से यात्रियों के सफर का आंकड़ा जारी किया तो यह संख्या 10,000 थी. उसी समय अधिकारियों ने रात 10 बजे तक 11,000 यात्रियों के सफर की उम्मीद जता दी थी. रात के जब 10 बजे मेट्रो का संचालन बंद हुआ तो यह संख्या साढ़े 11 हजार तक पहुंच गई.

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के जनसंपर्क विभाग के प्रतिनिधियों ने बताया कि शनिवार को पिछले सप्ताह सबसे ज्यादा यात्रियों ने सफर किया था और यह संख्या 9667 थी. सोमवार को यात्रियों की संख्या ने इस रिकॉर्ड को क्रॉस कर दिया. मेट्रो के अधिकारियों को अब पूरी उम्मीद है कि दिन-प्रतिदिन मेट्रो में यात्रियों की संख्या में इजाफा होता जाएगा. लखनऊ मेट्रो फिर से शहरवासियों की यात्रा के लिए पहली पसंद बनेगी.

बता दें कि लॉकडाउन के कारण साढ़े पांच माह बाद पिछले सप्ताह 7 सितंबर से लखनऊ मेट्रो का संचालन फिर से शुरू हुआ था. पहले दिन 7000 से भी कम यात्रियों ने मेट्रो से सफर किया था, जिससे मेट्रो से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों की चिंताएं बढ़ गई थीं. वहीं दिन-प्रतिदिन यात्रियों की संख्या में इजाफा होता गया और सोमवार को मेट्रो ने पिछले सप्ताह का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने एक बार फिर से शहरवासियों से अपील की है कि कोरोना महामारी में उनकी यात्रा के लिए लखनऊ मेट्रो सबसे सुरक्षित साधन है. सफर के लिए शहरवासी लखनऊ मेट्रो को ही चुनें.

इसे भी पढ़ें- आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम होगा छत्रपति शिवाजी

लखनऊ: धीरे-धीरे ही सही, लेकिन अब एक बार फिर से शहरवासियों को मेट्रो का सफर रास आने लगा है. यही वजह है कि सोमवार को रात 10 बजे के बाद जब उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो से यात्रियों के सफर का आंकड़ा जारी किया तो पिछले सप्ताह शनिवार को रही यात्रियों के सफर की सबसे ज्यादा संख्या का भी रिकॉर्ड टूट गया. सोमवार को रात 10 बजे तक साढ़े 11 हजार यात्रियों ने मेट्रो से सफर किया. यात्रियों की बढ़ती संख्या से अब मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों के माथे से चिंता की लकीरें दूर होने लगी हैं.

बता दें कि 14 सितंबर को जब सुबह 6 बजे लखनऊ मेट्रो पटरी पर दौड़ना शुरू की तो मेट्रो के अधिकारियों को उम्मीद थी कि आज का दिन पिछले दिनों की तुलना से कहीं ज्यादा बेहतर होगा. रात होते-होते मेट्रो के अधिकारियों का अनुमान सही साबित हुआ. सोमवार को 11,500 शहरवासियों ने सफर के लिए अन्य परिवहन साधनों को छोड़कर लखनऊ मेट्रो को पसंद किया.

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जब शाम 7 बजे मेट्रो से यात्रियों के सफर का आंकड़ा जारी किया तो यह संख्या 10,000 थी. उसी समय अधिकारियों ने रात 10 बजे तक 11,000 यात्रियों के सफर की उम्मीद जता दी थी. रात के जब 10 बजे मेट्रो का संचालन बंद हुआ तो यह संख्या साढ़े 11 हजार तक पहुंच गई.

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के जनसंपर्क विभाग के प्रतिनिधियों ने बताया कि शनिवार को पिछले सप्ताह सबसे ज्यादा यात्रियों ने सफर किया था और यह संख्या 9667 थी. सोमवार को यात्रियों की संख्या ने इस रिकॉर्ड को क्रॉस कर दिया. मेट्रो के अधिकारियों को अब पूरी उम्मीद है कि दिन-प्रतिदिन मेट्रो में यात्रियों की संख्या में इजाफा होता जाएगा. लखनऊ मेट्रो फिर से शहरवासियों की यात्रा के लिए पहली पसंद बनेगी.

बता दें कि लॉकडाउन के कारण साढ़े पांच माह बाद पिछले सप्ताह 7 सितंबर से लखनऊ मेट्रो का संचालन फिर से शुरू हुआ था. पहले दिन 7000 से भी कम यात्रियों ने मेट्रो से सफर किया था, जिससे मेट्रो से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों की चिंताएं बढ़ गई थीं. वहीं दिन-प्रतिदिन यात्रियों की संख्या में इजाफा होता गया और सोमवार को मेट्रो ने पिछले सप्ताह का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने एक बार फिर से शहरवासियों से अपील की है कि कोरोना महामारी में उनकी यात्रा के लिए लखनऊ मेट्रो सबसे सुरक्षित साधन है. सफर के लिए शहरवासी लखनऊ मेट्रो को ही चुनें.

इसे भी पढ़ें- आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम होगा छत्रपति शिवाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.