बस्ती : जिले में शुक्रवार को बीएमडब्ल्यू कार से कुचलकर युवक की मौत के मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. दुर्घटना के बाद से पुलिस टीमें आरोपी हनी उर्फ अजमतउल्लाह खान की तलाश में जुटी हुई हैं. पुलिस ने आरोपी के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
मृतक रामलाल के परिजनों का आरोप है कि दुर्घटना के वक्त आरोपी हनी के साथ बीएमडब्लू कार में उसके पिता हमीदुल्लाह भी मौजूद थे और रामलाल की मौत होने के बाद वे दोनों घर से फरार हो गए. इस मामले में रामलाल की पत्नी ज्ञानवती की शिकायत पर कार चला रहे हनी के खिलाफ कोतवाली में हिट एंड रन के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. परिजनों का आरोप है कि 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपी हनी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. कोतवाली पुलिस ने शनिवार को आरोपी हनी के घर पर दबिश देकर पिता व बीजेपी नेता बब्बू खान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
कांग्रेस नेता बोले, जल्द हो गिरफ्तारी : कांग्रेस नेता आदित्य त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी के पिता भाजपा के नेता हैं, शायद इसलिए पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही. बीजेपी वाले गरीबों की जान की कोई कीमत नहीं समझते और राह चलते उन्हें अपनी गाड़ियों से कुचल देते हैं. इस मामले में आरोपी हनी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए, ताकि परिवार को न्याय मिल सके.
इस मामले में सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : भाजपा नेता के पुत्र की BMW कार से कुचलकर युवक की मौत, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर किया हंगामा