लखनऊः जिले के बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी के कर्मचारियों की कुछ तीमारदारों ने पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ चल रही है. कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं. कर्मचारियों ने घटना के संदर्भ में वजीरगंज थाना पुलिस को शिकायत की है. घटना मंगलवार देर रात को हुई जिसके बाद अस्पताल में पुलिस मौजूद है.
ये था मामला
बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में एक मरीज भर्ती है. मंगलवार को उसे देखने के लिए दो युवक इमरजेंसी पहुंचे. जब दोनों युवक इमरजेंसी के अंदर जाने लगे तो मुख्य द्वार पर खड़े कर्मचारी ने युवकों को अंदर जाने से रोका. कहा कि निदेशक का दौरा है. अंदर एक ही व्यक्ति आ सकता है. इसके बाद युवक और कर्मचारियों के बीच में कहासुनी होने लगी. तीमारदारों ने फोन कर कुछ लोगों को बुलाया और मौके पर पहुंचे 10 से 15 युवकों ने अस्पताल परिसर में कर्मचारियों की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ.
मौके पर पहुंची पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
अस्पताल की इमरजेंसी में हंगामा होता देख कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर युवक वहां से भाग निकले. एक युवक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. उससे पूछताछ चल रही है. जिस युवक को पकड़ा गया है, वह बाजारखाला का रहने वाला है. कर्मचारियों की ओर से वजीरगंज थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है.