लखनऊ: राजधानी लखनऊ के थाना मडियांव क्षेत्र अंतर्गत जयपुरिया स्कूल प्रबंधन पर एक अभिभावक ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. अभिभावक का कहना है कि समय से फीस जमा ना देने पर बच्चे को लाइब्रेरी में करीब 6 घंटे तक बिठा कर रखा गया.
इस संबंध में बच्चे के अभिभावकों ने थाना मडियांव में शिकायत पत्र दिया दिया है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्रार्थी की एप्लीकेशन ले ली गई है. जांच होने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं प्रिंसिपल सुभाष जोशी का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है. आज तक हमारे यहां कोई भी घटना नहीं हुई है. जब के बच्चे के अभिभावक ही रोजाना बच्चे को छोड़ने आते हैं. उन्होंने आज तक हमको ऐसा नहीं बताया अगर ऐसी कोई बात ही तो हमको बताना चाहिए था.
इसे भी पढ़ें: लखनऊ: बुजुर्ग को सरिया और डंडों से पीटा, हालत गंभीर