ETV Bharat / state

यूपी में पहली बार मुंह के जरिए पैरा थायराइड ग्रंथि का निकाला ट्यूमर - ऑपरेशन में गले में कोई चीरा आदि का निशान नहीं पड़ता

लखनऊ राजधानी के एसपीजीआई में डॉक्टर ने पहली बार मुंह के जरिए थायराइड का ऑपरेशन किया. दूरबीन विधि (लेप्रोस्कोपिक) से डॉक्टर ने युवती की पैरा थायराइड ग्रंथि के ट्यूमर का ऑपरेशन किया है. डॉक्टर का दावा है कि प्रदेश में दूरबीन विधि से इस तरह के ऑपरेशन का यह पहला केस है.

डॉ. ज्ञान चंद
डॉ. ज्ञान चंद
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 10:32 PM IST

लखनऊ: राजधानी के एसपीजीआई में डॉक्टर ने पहली बार मुंह के जरिए थायराइड का ऑपरेशन किया है. दूरबीन विधि (लेप्रोस्कोपिक) से डॉक्टरों ने युवती की पैरा थायराइड ग्रंथि के ट्यूमर का ऑपरेशन किया है. डॉक्टर का दावा है कि प्रदेश में दूरबीन विधि से ऑपरेशन का यह पहला मामला है.

रायबरेली जिले में पुलिस विभाग में कार्यरत युवती काफी दिनों से बीमार रहती थी. जांच में पैरा थायराइड ग्रंथि में ट्यूमर की पुष्टि हुई. ऐसे में इंडोक्राइन सर्जन डॉ. ज्ञान चंद ने मुंह के जरिए ऑपरेशन का फैसला किया. दूरबीन विधि से मुंह के रास्ते जाकर तीन सेमी का ट्यूमर निकाला. ऑपरेशन के दो दिन बाद युवती को डिस्चार्ज कर दिया गया.


इस तकनीक से गले में नहीं पड़ते निशान
डॉ. ज्ञान चंद ने बताया कि दूरबीन से पैरा थायराइड ग्रंथि के ट्यूमर के ऑपरेशन में गले में कोई चीरा आदि का निशान नहीं पड़ता है. मुंह के रास्ते से दूरबीन डालकर ऑपरेशन किया जाता है. ऑपरेशन में करीब डेढ़ घंटे का वक्त लगा. ऑपरेशन में करीब 25 हजार का खर्च आता है. वहीं दूसरे विधि से ऑपरेशन में गले में निशान पड़ जाते हैं.

ये भी पढ़े: 49 हजार 568 सिपाही भर्ती के लिए8 मार्च से शुरू होगा मेडिकल परीक्षण

गुर्दे में पथरी भी बनने लगी थी
डॉ. ज्ञान चंद के मुताबिक युवती सोनम यादव को पैरा थायराइड की समस्या थी. इस बीमारी में पैरा थायराइड हार्मोन बढ़ने से हड्डियों से कैल्शियम निकलने लगता है. हड्डियां कमजोर हो जाती है. पेशाब के रास्ते कैल्शियम निकलने से युवती के गुर्दे में बार-बार पथरी बन रहती थी. युवती ने काफी इलाज कराया, ठीक न होने पर वह पीजीआई दिखाने आई थी.

लखनऊ: राजधानी के एसपीजीआई में डॉक्टर ने पहली बार मुंह के जरिए थायराइड का ऑपरेशन किया है. दूरबीन विधि (लेप्रोस्कोपिक) से डॉक्टरों ने युवती की पैरा थायराइड ग्रंथि के ट्यूमर का ऑपरेशन किया है. डॉक्टर का दावा है कि प्रदेश में दूरबीन विधि से ऑपरेशन का यह पहला मामला है.

रायबरेली जिले में पुलिस विभाग में कार्यरत युवती काफी दिनों से बीमार रहती थी. जांच में पैरा थायराइड ग्रंथि में ट्यूमर की पुष्टि हुई. ऐसे में इंडोक्राइन सर्जन डॉ. ज्ञान चंद ने मुंह के जरिए ऑपरेशन का फैसला किया. दूरबीन विधि से मुंह के रास्ते जाकर तीन सेमी का ट्यूमर निकाला. ऑपरेशन के दो दिन बाद युवती को डिस्चार्ज कर दिया गया.


इस तकनीक से गले में नहीं पड़ते निशान
डॉ. ज्ञान चंद ने बताया कि दूरबीन से पैरा थायराइड ग्रंथि के ट्यूमर के ऑपरेशन में गले में कोई चीरा आदि का निशान नहीं पड़ता है. मुंह के रास्ते से दूरबीन डालकर ऑपरेशन किया जाता है. ऑपरेशन में करीब डेढ़ घंटे का वक्त लगा. ऑपरेशन में करीब 25 हजार का खर्च आता है. वहीं दूसरे विधि से ऑपरेशन में गले में निशान पड़ जाते हैं.

ये भी पढ़े: 49 हजार 568 सिपाही भर्ती के लिए8 मार्च से शुरू होगा मेडिकल परीक्षण

गुर्दे में पथरी भी बनने लगी थी
डॉ. ज्ञान चंद के मुताबिक युवती सोनम यादव को पैरा थायराइड की समस्या थी. इस बीमारी में पैरा थायराइड हार्मोन बढ़ने से हड्डियों से कैल्शियम निकलने लगता है. हड्डियां कमजोर हो जाती है. पेशाब के रास्ते कैल्शियम निकलने से युवती के गुर्दे में बार-बार पथरी बन रहती थी. युवती ने काफी इलाज कराया, ठीक न होने पर वह पीजीआई दिखाने आई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.