लखनऊ: यूपी में मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो स्क्वाड हर चौक चौराहे, मंदिर और पार्कों में मोर्चा संभाले हुए हैं. आलम यह है कि पार्कों और सड़कों पर पुलिस लोगों से बातचीत व पूछताछ करते हुए फोटो लेकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही है. यही वजह है कि अब प्रेमी जोड़ों ने पार्कों से किनारा कर लिया है. वहीं, सोशल मीडिया पर बिना ब्लर के तस्वीरों को पोस्ट किए जाने से उनकी निजता के हनन के साथ ही उन्हें अब रिश्तेदारों के ताना भी सहने पड़ रहे हैं. वहीं, इस मुद्दे पर सामाजिक कार्यकर्ता सवाल उठा रहे हैं. प्रदेश में नवरात्र के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो स्क्वाड को फिर से सक्रिय करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद से ही पुलिस स्कूल, कॉलेज, मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ बेवजह स्कूल कॉलेज के बाहर खड़े युवक-युवतियों से पूछताछ कर रही है.
साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड के कार्यों का सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसार-प्रसार किया जा रहा है. लेकिन इस बीच पार्क में बैठे प्रेमी जोड़ों व टहलने के लिए आए लोगों की तस्वीरों के सोशल मीडिया में वायरल से होने से उन्हें खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे सामाजिक कार्यकर्ता निजता का उलंघन करार दे रहे हैं. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी उत्तरी के ट्विटर अकाउंट से एंटी रोमियो स्क्वाड के कार्यों की सूचना लगातार दी जा रही है. जिसमें पार्क में बैठी छात्राओं के अलावा प्रेमी जोड़ों व टहलने आए युवक-युवतियों की तस्वीरें भी शामिल है. लेकिन इन सब के बीच सबसे अहम बात यह है कि इन तस्वीरों को बिना ब्लर किए ही पोस्ट किया जा रहा है.
इसको लेकर हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद पांडेय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की साफ गाइडलाइन है कि यदि बालिग प्रेमी जोड़ा किसी सार्वजनिक स्थान पर बैठा है तो ये गलत नहीं है और उसकी कोई भी निजता भंग नही कर सकता है. ऐसे में यदि प्रेमी जोड़े की तस्वीर सोशल मीडिया पर पुलिस की ओर से पोस्ट की जा रही है तो गलत है.
वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता उमाशंकर दुबे ने सोशल मीडिया पर पुलिस की ओर से पोस्ट की जा रही तस्वीरों पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड ने मोर्चा सम्भाला है. यह सराहनीय है. लेकिन इस दौरान पूछताछ करने की तस्वीरों को ट्विटर व फेसबुक में डालना गलत है. सामाजिक कार्यकर्ता दुबे का मानना है कि पुलिस ऐसी तस्वीरों को तत्काल डिलीट करे और भविष्य में ध्यान रखें कि आगे इस तरह की गलतियां न हो.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप