लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अपनी साढ़े 11 हजार बसों में जीपीएस और पैनिक बटन लगाएगा. रोडवेज का दावा है, इससे यात्रियों की यात्रा सुरक्षित हो सकेगी. ध्यान देने की बात ये है कि वर्तमान में जिन 50 पिंक बसों में पैनिक बटन लगे हैं और रोडवेज की एसी और साधारण बसों में जो व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम (वीटीएस) डिवाइस लगी है, यह सिर्फ शोपीस हैं. यात्रा के दौरान महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए सहायता की जरूरत पड़े तो पिंक बसों के पैनिक बटन दबाने का कोई फायदा नहीं होगा. वहीं साधारण बसों की लोकेशन ट्रैक करने के लिए अगर वीटीएस का सहारा लिया जाएगा तो सिर्फ वक्त बर्बाद करने जैसा होगा. वजह है कि पैनिक बटन से डायल 112 सर्वर का कनेक्शन ही टूट चुका है तो वहीं कंपनी का ठेका रद्द होने से व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम यानी (वीटीएस) भी बर्बाद हो गए हैं.
रोडवेज के अधिकारी बताते हैं कि ट्राईमैक्स कंपनी ने सभी बसों में बीटीएस डिवाइस लगाई थी, लेकिन अब कंपनी का ठेका खत्म हो चुका है और यह तकरीबन सात साल पुरानी हो चुकी हैं इसलिए काम नहीं कर रही हैं. लिहाजा अब अच्छी क्वालिटी की डिवाइस लगाई जाएगी. दावा किया जा रहा है कि बस में अगर किसी भी यात्री को किसी तरह की समस्या होती है तो पैनिक बटन प्रेस करते ही उसे सहायता उपलब्ध हो जाएगी. अभी तक महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर निर्भया फंड से 50 पिंक बसों में ही पैनिक बटन लगाए गए थे. अब सभी बसों में पैनिक बटन और जीपीएस लगाने के लिए 51 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. हाल ही में बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. अभी तक रोडवेज की जिन बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम डिवाइस लगी है उसके कोई मायने नहीं रह गए हैं. अब इनकी जगह जीपीएस डिवाइस लगाई जाएगी. सरकार ने अलग तरह के स्पेसिफिकेशन वाले जीपीएस लगाने का फैसला लिया है, जिसे एआईएस 140 नाम दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः होनी थी हरियाली, दिख रहा मलबा और कूड़ा
पिंक बसों की खासियत यही है कि हर सीट पर पैनिक बटन लगा हुआ है. ये डायल 112 पुलिस गाड़ियों से जोड़ा गया था. बटन को दबाते ही डायल 112 को सूचना मिल जाती थी और पुलिस सहायता के लिए तत्काल पहुंच जाती थी. इसके साथ ही इंटरसेप्टर पर मैसेज भी चला जाता है. इंटरसेप्टर पर तैनात अफसर भी सहायता के लिए मौके पर पहुंच जाते थे. अब पैनिक बटन ही के कोई मायने नहीं रह गए हैं.