गोरखपुरः महान शिक्षाविद पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय में हवन-पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे. पी. पांडेय ने मालवीय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्हें तिलक, चंदन किया तो विश्वविद्यालय के सभी आचार्यगण और कर्मचारियों ने भी पुष्प अर्पित कर मालवीय जी के प्रति अपने स्नेह और श्रद्धा को प्रकट किया। इस दौरान परिसर में हवन- पूजन का भी आयोजन किया गया था। जिसमें कुलपति समेत विश्वविद्यालय के सभी आचार्यगण शामिल हुए। लोगों ने इस धार्मिक कृत्य के माध्यम से मालवीय जी के जन्मदिन को यादगार बनाया.
हुआ हवन-पूजन
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि मालवीय की जयंती विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष बड़े धूमधाम के साथ मनाता था, लेकिन मौजूदा समय कोरोना की महामारी का है. ऐसे में इसे संक्षिप्त रूप देते हुए मालवीय की प्रेरणा और वैदिक परंपरा का निर्वहन करते हुए हवन-पूजन के साथ इसे मनाया गया. उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष इस आयोजन को विश्वविद्यालय के एलमुनियाई टीम लीड करती थी, लेकिन इस वर्ष विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकगण और कर्मचारी समर्पित भाव से मालवीय के प्रति अपनी श्रद्धा को समर्पित किया.
प्रोफेसर जेपी पाण्डेय, कुलपति, MMMTU
गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना 1962 में हुई थी. इस दौरान परिसर में मालवीय जी की एक आदम कद प्रतिमा भी स्थापित की गई थी. जो आज भी यहां आने वाले लोगों को शिक्षा और सदमार्ग पर चलने की लगातार प्रणा देती है. यह इंजीनियरिंग कॉलेज 1 दिसंबर 2013 के बाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता हासिल कर लिया. जहां से निरंतर तकनीकी के क्षेत्र में होनहार छात्रों का प्रदर्शन प्रतिवर्ष देखने को मिल रहा है. वर्तमान समय में देश और दुनिया के नवरत्न कंपनियों में यहां के होनहार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं तो सरकारी क्षेत्रों में भी उनकी उपलब्धि बेजोड़ है.