ETV Bharat / state

Road Accident In Lucknow : राजधानी में अलग-अलग सड़क हादसों में बुज़ुर्ग समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत - राजधानी में सड़क हादसे

लखनऊ में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुजुर्ग समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 7:15 AM IST

लखनऊ : राजधानी में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई. माल में साइकिल से बाग जा रहे बुजुर्ग को डाला चालक ने टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई. दूसरी ओर गुडंबा में घर लौट रहे बाइक सवार युवक को बस ने रौंद दिया, वहीं बीकेटी में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की जान चली गई.

पुलिस के मुताबिक, माल के मसीढा हमीर निवासी बागवान गंगाराम (60) दोपहर साइकिल से नबी पनाह स्थित आम के बाग रखवाली करने जा रहे थे, वह नबी पनाह मोड़ के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे टाटा मैजिक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इंस्पेक्टर माल शमीम खान के मुताबिक, 'बाग जा रहे बागवान की डाले की टक्कर से मौत हो गई. मृतक गंगाराम की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है', वहीं दूसरी ओर बीकेटी के अहलादपुर निवासी अजय यादव (25) एक फार्म हाउस में नौकरी करता था. भाई वीरेंद्र के मुताबिक, मंगलवार रात वह लखनऊ से घर लौट रहा था. वह अस्ति रोड लालपुर के पास पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. पुलिस ने उसे अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. एसीपी बीकेटी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि 'अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है.' पुलिस के मुताबिक, बाराबंकी बड्डूपुर निवासी मुकेश (25) मंगलवार को किसी काम से लखनऊ आया था. रात में वह बाइक से घर लौट रहा था. मुकेश गुडंबा के पैकरामऊ पहुंचा, तभी पीछे से आ रही बस ने उसे रौंद दिया. मुकेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मुकेश अविवाहित था और खेती किसानी करता था.


इंस्पेक्टर गुडंबा नीतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 'परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस हादसे के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए बस चालक की शिनाख्त कर रही है.'

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव राष्ट्रपति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग पर आज करेंगे बैठक

लखनऊ : राजधानी में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई. माल में साइकिल से बाग जा रहे बुजुर्ग को डाला चालक ने टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई. दूसरी ओर गुडंबा में घर लौट रहे बाइक सवार युवक को बस ने रौंद दिया, वहीं बीकेटी में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की जान चली गई.

पुलिस के मुताबिक, माल के मसीढा हमीर निवासी बागवान गंगाराम (60) दोपहर साइकिल से नबी पनाह स्थित आम के बाग रखवाली करने जा रहे थे, वह नबी पनाह मोड़ के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे टाटा मैजिक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इंस्पेक्टर माल शमीम खान के मुताबिक, 'बाग जा रहे बागवान की डाले की टक्कर से मौत हो गई. मृतक गंगाराम की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है', वहीं दूसरी ओर बीकेटी के अहलादपुर निवासी अजय यादव (25) एक फार्म हाउस में नौकरी करता था. भाई वीरेंद्र के मुताबिक, मंगलवार रात वह लखनऊ से घर लौट रहा था. वह अस्ति रोड लालपुर के पास पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. पुलिस ने उसे अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. एसीपी बीकेटी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि 'अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है.' पुलिस के मुताबिक, बाराबंकी बड्डूपुर निवासी मुकेश (25) मंगलवार को किसी काम से लखनऊ आया था. रात में वह बाइक से घर लौट रहा था. मुकेश गुडंबा के पैकरामऊ पहुंचा, तभी पीछे से आ रही बस ने उसे रौंद दिया. मुकेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मुकेश अविवाहित था और खेती किसानी करता था.


इंस्पेक्टर गुडंबा नीतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 'परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस हादसे के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए बस चालक की शिनाख्त कर रही है.'

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव राष्ट्रपति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग पर आज करेंगे बैठक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.