लखनऊ: ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाली बीमारी है. यह सर्वाधिक संख्या में होने वाली बीमारियों में से एक है. सबसे बड़ी बात यह है कि इसके बारे में जागरूकता की कमी हर जगह देखी जा सकती है. ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण और इलाज के प्रति जागरूक करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में रैंप वॉक का आयोजन किया गया, जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे आईं.
ब्रेस्ट कैंसर के रैंप पर में पहुंची एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे
आयोजन में शरीक हुई एक्ट्रेस पद्मिनी ने ब्रेस्ट कैंसर के प्रति तमाम ऐसी धारणाओं और भ्रांतियों के बारे में बात की, जिनसे लोगों को ऊपर उठाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर ऐसी बीमारी है, जिसको पहले लोग कहते थे कि यह कितनी खतरनाक है और अब तो हमारा मरीज बचेगा ही नहीं. वहीं यह अब पूरी तरह से भ्रांति है. एक बेहद अच्छी बात यह है कि ब्रेस्ट कैंसर का इलाज समय रहते किया जा सकता है.
तनाव से निकलकर बीमारी से लड़ें
पद्मिनी कहती हैं कि आज के जीवन में लोग तनाव और तमाम ऐसी चीजों से घिरे हुए हैं, जो उन्हें बीमारियों की तरफ ले जाता है. ऐसे में ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित लोग काफी तनाव में रहते हैं, लेकिन उन्हें तनाव से दूर निकल कर खुद को आइने में देखना चाहिए और खुश रहना चाहिए तभी वह अपनी बीमारी से भी लड़ने में सक्षम हो पाएंगे.
ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित बॉलिवुड कलाकारों से भी ले सकते हैं प्रेरणा
पद्मिनी कहती हैं कि बॉलीवुड में भी कई महिलाओं को यह कैंसर हुआ है और वह उससे लड़कर अब सामान्य जीवन व्यतीत कर रही हैं. बॉलीवुड की एक्ट्रेस से भी लोग प्रेरणा ले सकते हैं और खुद में एक ऐसा जीवन व्यतीत कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें परेशान न होना पड़े.
पद्मिनी यह भी कहती हैं कि मैंने इस आयोजन में आकर ब्रेस्ट कैंसर सरवाइवर्स को देखा और मैं यह देख कर बहुत खुश हूं कि वह इस बीमारी से लड़कर सामान्य जीवन व्यतीत कर रही हैं. मैं इन सभी को शुभकामनाएं देना चाहूंगी कि वह अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करें.