ETV Bharat / state

चन्दौली: पीएसी जवान ने साथी पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा

यूपी के चंदौली में जिले के नौगढ़ में नक्सल व्यवहारिक प्रशिक्षण सेंटर पर पीएसी के जवान ने अपने साथी पर फायर झोंक दिया. इस घटना में पीएसी जवान बाल-बाल बच गया.

नौगढ़ में नक्सल व्यवहारिक प्रशिक्षण सेंटर
नौगढ़ में नक्सल व्यवहारिक प्रशिक्षण सेंटर
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 6:29 AM IST

चंदौली: जिले के नक्सल व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए नौगढ़ में दो पीएसी जवान आपस में भिड़ गए. जिसमें से एक जवान ने दूसरे जवान पर फायरिंग कर दी. हालांकि गोली सिपाही को नहीं लगी और बुलेट का खोखा फंस गया, जिससे बड़ी अनहोनी होने से बच गई.

पीएसी जवान ने साथी पर की फायरिंग

काम करने को लेकर हुआ विवाद

दरअसल नक्सल प्रभावित नौगढ़ के अमदहां चौकी पर 36 वाहिनी पीएसी के कमांडेंट के नेतृत्व में प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों से 26 जवान व्यवहारिक नक्सल प्रशिक्षण के लिए आए हैं. जहां उनका व्यवहारिक प्रशिक्षण चल रहा था. इसी दौरान गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर 8वीं बटालियन बरेली में तैनात पीएसी जवान दीपक चौहान और समर चौधरी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी.

कहासुनी के दौरान ही समर चौधरी अपने साथी जवान दीपक को गालियां देने लगा. जिससे दीपक ने अपना आपा खो दिया और छत पर जाकर अपनी एसएलआर से समर के ऊपर फायर कर दिया.

फायरिंग से महकमे में हड़कंप

ट्रेनिंग कैंप में फायरिंग की घटना से पीएसी कैंप समेत पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद सीओ नौगढ़ भवनेश चिकारा और एसओ नौगढ़ मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी ली. साथ ही घटना के बाबत तत्काल एसपी चन्दौली को अवगत कराया गया. जिसके बाद दोनों जवानों को पुलिस लाइन लाया गया, जहां उनसे घटना के बारे पूछताछ की गई. जिसके बाद सिपाही समर चौधरी की तहरीर पर दीपक चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पूरे मामले की जांच सीओ नौगढ़ भवनेश चिकारा को सौंपी गई है.

नक्सल ट्रेनिंग कैंप में दोनों जवानों के बीच सोशल एक्टिविटी के दौरान विवाद हो गया. इसी दौरान एक जवान ने दूसरे पर सर्विस रायफल से फायरिंग कर दी. घटना के बाबत मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
वीरेंद्र यादव, एएसपी

चंदौली: जिले के नक्सल व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए नौगढ़ में दो पीएसी जवान आपस में भिड़ गए. जिसमें से एक जवान ने दूसरे जवान पर फायरिंग कर दी. हालांकि गोली सिपाही को नहीं लगी और बुलेट का खोखा फंस गया, जिससे बड़ी अनहोनी होने से बच गई.

पीएसी जवान ने साथी पर की फायरिंग

काम करने को लेकर हुआ विवाद

दरअसल नक्सल प्रभावित नौगढ़ के अमदहां चौकी पर 36 वाहिनी पीएसी के कमांडेंट के नेतृत्व में प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों से 26 जवान व्यवहारिक नक्सल प्रशिक्षण के लिए आए हैं. जहां उनका व्यवहारिक प्रशिक्षण चल रहा था. इसी दौरान गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर 8वीं बटालियन बरेली में तैनात पीएसी जवान दीपक चौहान और समर चौधरी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी.

कहासुनी के दौरान ही समर चौधरी अपने साथी जवान दीपक को गालियां देने लगा. जिससे दीपक ने अपना आपा खो दिया और छत पर जाकर अपनी एसएलआर से समर के ऊपर फायर कर दिया.

फायरिंग से महकमे में हड़कंप

ट्रेनिंग कैंप में फायरिंग की घटना से पीएसी कैंप समेत पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद सीओ नौगढ़ भवनेश चिकारा और एसओ नौगढ़ मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी ली. साथ ही घटना के बाबत तत्काल एसपी चन्दौली को अवगत कराया गया. जिसके बाद दोनों जवानों को पुलिस लाइन लाया गया, जहां उनसे घटना के बारे पूछताछ की गई. जिसके बाद सिपाही समर चौधरी की तहरीर पर दीपक चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पूरे मामले की जांच सीओ नौगढ़ भवनेश चिकारा को सौंपी गई है.

नक्सल ट्रेनिंग कैंप में दोनों जवानों के बीच सोशल एक्टिविटी के दौरान विवाद हो गया. इसी दौरान एक जवान ने दूसरे पर सर्विस रायफल से फायरिंग कर दी. घटना के बाबत मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
वीरेंद्र यादव, एएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.