लखनऊ: राजधानी के बिजनौर थाना (Bijnor thana Lucknow) क्षेत्र में एक परिवार ने रविवार को अपने घर के बाहर पुलिस और अपराधियों के डर से 'मकान बिकाऊ है' (the house is for sale) का बोर्ड लगा दिया है. आरोप है कि क्षेत्र के दबंगों से मिलकर पुलिस उन्हें परेशान कर रही है और आए दिन झूठे मुकदमों में फंसा रही है.
बिजनौर थाना क्षेत्र के नटकुर गांव निवासी रामदास प्रजापति PAC 2वीं वाहिनी में सिपाही हैं और उनकी तैनाती सीतापुर में है. नटकुर गांव में वे अपनी पत्नी पुष्पा दो बेटों के साथ रहते हैं. शनिवार को पुष्पा ने घर के बाहर एक बोर्ड लगाया, जिस पर लिखा है कि पुलिस और अपराधियों के डर से यह मकान बिकाऊ है. पुष्पा का आरोप है कि मार्च 2022 में दबंग बजरंग सिंह और उसके गुंडों ने उसके घर पर पत्थरबाजी की थी, जिसका ऑडियो और वीडियो उसके पास उपलब्ध है. उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की गई थी. इसके बाद पुलिस ने 107/ 16 की कार्रवाई के नाम पर उसके बेटों को प्रताड़ित कर रही है.
पुष्पा का कहना है कि 26 जून को उसके पुत्र एसीपी कार्यालय गए थे. जहां दबंगों के इशारों पर पुलिस कर्मियों ने उसके बेटों को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस और दबंगों से परेशान होकर उन्होंने अपने घर के बाहर यह पोस्टर लगा दिया है. प्रीति प्रजापति ने बताया कि दबंग उसके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं. लोकल पुलिस उनके साथ मिली है. दबंगों के इशारे पर पुलिस उसके परिवार के खिलाफ एक के बाद एक मुकदमे दर्ज करती जा रही है.
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने सपा की सभी इकाइयों को किया भंग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
वहीं, बिजनौर थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार का कहना है कि रामदास का परिवार आए दिन पड़ोसियों से मारपीट करता है. लोगों की शिकायत पर पुलिस जाती है, तो रामदास उन्हें गालियां देता है. उसके खिलाफ कोर्ट ने कई नोटिस जारी किया है. कोर्ट की नोटिस लेकर कई बार सीओ खुद उसके घर गए. रामदास ने सीओ से भी गाली-गलौज किया. उनका कहना है कि पुलिस पर दबाव बनाने के लिए यह पोस्टर लगाया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप