लखनऊ : राजधानी के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी जल्द ही दूर हो सकती है. ऑक्सीजन लेकर पहुंचे ट्रेन से टैंकरों में रिफिलिंग का कार्य मंगलवार को शुरू हो गया. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं.
जिलाधिकारी ने देखी ऑक्सीजन टैंकर में रिफिलिंग प्रक्रिया
जनपदवासियों को निर्बाध ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में ट्रेन से आई ऑक्सीजन महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है. इससे राजधानी में ऑक्सीजन की कमी काफी हद तक दूर हो सकती है. जिलाधिकारी स्वयं आलमबाग स्टेशन यार्ड पहुंचे और ऑक्सीजन एक्सप्रेस से ऑक्सीजन टैंकर में रिफिलिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया.
जल्द ही अस्पतालों की ओर रवाना होंगे ऑक्सीजन के टैंकर
जिलाधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए जनपद को जो ऑक्सीजन प्राप्त हुई है, उसको रिफिलिंग के माध्यम से टैंकरों में भरा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द रिफिलिंग कराकर टैंकरों को प्लांट/हॉस्पिटलों की तरफ रवाना किया जाएगा.