ETV Bharat / state

प्रदेश में ऑक्सीजन का अकाल, कुछ तो करो सरकार - Corona patient in UP

कोरोना के पहले वेव के झटके से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि दूसरे वेव ने तांडव दिखाना शुरू कर दिया है. डाक्टरों का साफ तौर पर कहना है कि दूसरा वेव ज्यादा खतरनाक है. कोरोना के हालात को संभालने में पिछले साल वाहवाही बटोरने वाली योगी सरकार इस बार विवश नजर आ रही है. अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर और दवा से लेकर ऑक्सीजन तक की भारी किल्लत हो गई है. नतीजा, श्मशान घाट और कब्रिस्तान में लाशों की ढेर लगी है.

ऑक्सीजन सिलेंडर
ऑक्सीजन सिलेंडर
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 6:52 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 9:51 PM IST

लखनऊ : यूपी सरकार की सबसे बड़ी चुनौती ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की है, जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. लोग खुद ही ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करने के लिए इधर- उधर भटक रहे हैं. इसी का नाजायज फायदा कालाबाजारी करने वाले भी उठा रहे हैं. तय कीमतों से ज्यादा दाम पर लोग बाजार से आक्सीजन खरीदने को मजबूर हैं और सरकार विवश. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में 30 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं. इसके आगे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह बेपटरी होती जा रही है.

लखनऊ में स्थिति भयावह

मरीजों की रोजाना बढ़ रही संख्या के बीच अस्पतालों में जगह कम पड़ रही है. जहां जगह है भी, वहां ऑक्सीजन की कमी से मरीज दम तोड़ रहे हैं. ये हाल सिर्फ सूबे की राजधानी लखनऊ का ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का है. मरीजों की रूकती सांसें और अपनों को खोने के गम में चीखती आवाजें सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रही है. हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए लोगों की लापवाही भी जिम्मेदार है, लेकिन सरकारी इंतजामात की कमियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, जहां का पूरा करीब मंत्रिमंडल पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल समेत पांच राज्यों के चुनाव प्रचार में व्यस्त है.

ऑक्सीजन सिलेंडर
ऑक्सीजन सिलेंडर

लखनऊ में छाया ऑक्सीजन का संकट

राजधानी लखनऊ में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है. कोविड अस्पताल में अधिकतर बेड फुल हैं. समय पर इलाज और ऑक्सीजन न मिलने से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की तबीयत भी बिगड़ रही है. शहर के ऑक्सीजन प्लान्ट में हर रोज 4500 सिलेंडर रिफलिंग की क्षमता है, जबकि डिमांड बढ़कर 5500 हो गई है. लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 5,551 मामले सामने आए हैं, जबकि 22 लोगों की जान गई़ है.

वाराणसी में प्रतिदिन 3250 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए जा रहे

वाराणसी में सिर्फ 70 फीसदी मरीजों को मिल रही ऑक्सीजन

वाराणसी में बीते 24 घंटे में जहां 1597 पॉजिटिव केस सामने आए थे. वहीं सोमवार सुबह 11 बजे तक 1148 नए मामले सामने आ चुके हैं. यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 16,143 हो गई है. वहीं रविवार शाम 7:00 बजे तक 10 लोगों ने दम तोड़ दिया. जिले कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अब तक 2011 बेड की व्यवस्था की गई है. इनमें से 1200 बेड पर ऑक्सीजन है. हालांकि ऑक्सीजन की उपलब्धता के मामले में सप्लाई सिर्फ 70 फीसदी ही हो पा रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में चंदौली के प्लांट से सप्लाई आ रही है. नया प्लांट मिर्जापुर और दूसरा मध्य प्रदेश के रीवा में चल रहा है, जहां से प्रतिदिन 200 से 300 सिलेंडर की सप्लाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि आस-पास के जनपदों से प्रतिदिन 3250 सिलेंडर मंगवाए जा रहे हैं.

कानपुर में कोरोना से हालात बद से बदतर

प्रयागराज में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई में कमी

प्रयागराज में पिछले 24 घंटे में 2416 कोरोना संकम्रित मरीज पाे गए हैं. अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी है. बढ़ते कोरोना संक्रमितों की वजह से अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी की समस्या भी सामने आने लगी है. जिले में इन दिनों 10 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग हो गई है, जिस वजह से सप्लाई कम पड़ रही है.

गोंडा में ऑक्सीजन सिलेंडर की है कमी

बरेली में 190 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड

बरेली में बीते 24 घंटे में 418 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. सीएमओ का कहना है कि जिले में 1200 बेड हैं. फिलहाल ऑक्सीजन की यहां कोई कमी नहीं है. अधिकारियों की मानें तो बरेली में 190 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड मरीजों के लिए उपलब्ध हैं.

गोंडा में स्टॉक में सिर्फ 4 ऑक्सीजन सिलेंडर

गोंडा में पिछले 24 घंटे में 149 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि है. जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने गोंडा में ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में होने का दावा किया है. सीएमओ के मुताबिक जिले में 43 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है, जिसमें से 39 सिलेंडर मरीजों को लगाया गया है. वहीं सिर्फ 4 सिलेंडर स्टॉक में उपलब्ध हैं.

मथुरा में मरीजों के लिए 600 बेड रिजर्व

मथुरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 454 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि दो लोगों की मौत हुई है. जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 133 लोगों की जान जा चुकी है. दूसरी ओर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के लिए 600 बेड रिजर्व रखे है. वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर की बात करें तो जिले में रोजाना 18 से 20 सिलेंडर की खपत है.

आकड़े
आकड़े

सीएम योगी ने दिए निर्देश, मेडिकल किट की न हो कमी

सीएम योगी आदित्यानथ ने रविवार को कहा कि किसी भी जीवन रक्षक दवा या होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दी जाने वाली मेडिकल किट में कोई कमी न हो. रेमडेसिविर की अनुमानित मांग कंपनियों को भेजी जाए. ये भी ध्यान रखा जाए कि दवाओं की सप्लाई चेन बाधित न हो.

सीएम योगी का ट्वीट
सीएम योगी का ट्वीट

अस्पतालों में 36 घंटे का ऑक्सीजन बैकअप रखने के निर्देश

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अगले 15 दिनों की अनुमानित मांग के अनुरूप ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हर एक अस्पताल में कम से कम 36 घंटे का ऑक्सीजन बैकअप होना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने में बिल्कुल भी देरी न की जाए.

सीएम योगी का ट्वीट
सीएम योगी का ट्वीट

यूपी में 24 घंटे में 30,596 नए मरीज मिले, 129 की हुई मौत

प्रदेश में रविवार को अब तक के सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 30,596 नए मरीज मिले, जबकि 129 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. वहीं 9041 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट गए. प्रदेश में संक्रमण की दर रविवार को 12.93 फीसदी पहुंच गई है, जबकि 14 अप्रैल को यह 9.76 फीसदी थी. बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2,36,492 सैंपल की जांच हुई, जबकि अब तक 3,82,66,474 सैंपल की जांच की जा चुकी है.

ऑक्सीजन सिलेंडर
ऑक्सीजन सिलेंडर

देश में 24 घंटे में 2.73 लाख लोग हुए संक्रमित, 1,619 की मौत

वहीं बात देशभर के आंकड़ों की करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,73,810 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,50,61,919 हो गई है. वहीं 24 घंटे में 1,619 मौतों के बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,78,769 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 19,29,329 है जबकि डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 1,29,53,821 है.

इसे भी पढ़ें- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ भेजे ऑक्सीजन के जम्बो सिलेंडर

लखनऊ : यूपी सरकार की सबसे बड़ी चुनौती ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की है, जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. लोग खुद ही ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करने के लिए इधर- उधर भटक रहे हैं. इसी का नाजायज फायदा कालाबाजारी करने वाले भी उठा रहे हैं. तय कीमतों से ज्यादा दाम पर लोग बाजार से आक्सीजन खरीदने को मजबूर हैं और सरकार विवश. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में 30 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं. इसके आगे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह बेपटरी होती जा रही है.

लखनऊ में स्थिति भयावह

मरीजों की रोजाना बढ़ रही संख्या के बीच अस्पतालों में जगह कम पड़ रही है. जहां जगह है भी, वहां ऑक्सीजन की कमी से मरीज दम तोड़ रहे हैं. ये हाल सिर्फ सूबे की राजधानी लखनऊ का ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का है. मरीजों की रूकती सांसें और अपनों को खोने के गम में चीखती आवाजें सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रही है. हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए लोगों की लापवाही भी जिम्मेदार है, लेकिन सरकारी इंतजामात की कमियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, जहां का पूरा करीब मंत्रिमंडल पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल समेत पांच राज्यों के चुनाव प्रचार में व्यस्त है.

ऑक्सीजन सिलेंडर
ऑक्सीजन सिलेंडर

लखनऊ में छाया ऑक्सीजन का संकट

राजधानी लखनऊ में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है. कोविड अस्पताल में अधिकतर बेड फुल हैं. समय पर इलाज और ऑक्सीजन न मिलने से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की तबीयत भी बिगड़ रही है. शहर के ऑक्सीजन प्लान्ट में हर रोज 4500 सिलेंडर रिफलिंग की क्षमता है, जबकि डिमांड बढ़कर 5500 हो गई है. लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 5,551 मामले सामने आए हैं, जबकि 22 लोगों की जान गई़ है.

वाराणसी में प्रतिदिन 3250 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए जा रहे

वाराणसी में सिर्फ 70 फीसदी मरीजों को मिल रही ऑक्सीजन

वाराणसी में बीते 24 घंटे में जहां 1597 पॉजिटिव केस सामने आए थे. वहीं सोमवार सुबह 11 बजे तक 1148 नए मामले सामने आ चुके हैं. यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 16,143 हो गई है. वहीं रविवार शाम 7:00 बजे तक 10 लोगों ने दम तोड़ दिया. जिले कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अब तक 2011 बेड की व्यवस्था की गई है. इनमें से 1200 बेड पर ऑक्सीजन है. हालांकि ऑक्सीजन की उपलब्धता के मामले में सप्लाई सिर्फ 70 फीसदी ही हो पा रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में चंदौली के प्लांट से सप्लाई आ रही है. नया प्लांट मिर्जापुर और दूसरा मध्य प्रदेश के रीवा में चल रहा है, जहां से प्रतिदिन 200 से 300 सिलेंडर की सप्लाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि आस-पास के जनपदों से प्रतिदिन 3250 सिलेंडर मंगवाए जा रहे हैं.

कानपुर में कोरोना से हालात बद से बदतर

प्रयागराज में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई में कमी

प्रयागराज में पिछले 24 घंटे में 2416 कोरोना संकम्रित मरीज पाे गए हैं. अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी है. बढ़ते कोरोना संक्रमितों की वजह से अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी की समस्या भी सामने आने लगी है. जिले में इन दिनों 10 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग हो गई है, जिस वजह से सप्लाई कम पड़ रही है.

गोंडा में ऑक्सीजन सिलेंडर की है कमी

बरेली में 190 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड

बरेली में बीते 24 घंटे में 418 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. सीएमओ का कहना है कि जिले में 1200 बेड हैं. फिलहाल ऑक्सीजन की यहां कोई कमी नहीं है. अधिकारियों की मानें तो बरेली में 190 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड मरीजों के लिए उपलब्ध हैं.

गोंडा में स्टॉक में सिर्फ 4 ऑक्सीजन सिलेंडर

गोंडा में पिछले 24 घंटे में 149 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि है. जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने गोंडा में ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में होने का दावा किया है. सीएमओ के मुताबिक जिले में 43 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है, जिसमें से 39 सिलेंडर मरीजों को लगाया गया है. वहीं सिर्फ 4 सिलेंडर स्टॉक में उपलब्ध हैं.

मथुरा में मरीजों के लिए 600 बेड रिजर्व

मथुरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 454 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि दो लोगों की मौत हुई है. जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 133 लोगों की जान जा चुकी है. दूसरी ओर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के लिए 600 बेड रिजर्व रखे है. वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर की बात करें तो जिले में रोजाना 18 से 20 सिलेंडर की खपत है.

आकड़े
आकड़े

सीएम योगी ने दिए निर्देश, मेडिकल किट की न हो कमी

सीएम योगी आदित्यानथ ने रविवार को कहा कि किसी भी जीवन रक्षक दवा या होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दी जाने वाली मेडिकल किट में कोई कमी न हो. रेमडेसिविर की अनुमानित मांग कंपनियों को भेजी जाए. ये भी ध्यान रखा जाए कि दवाओं की सप्लाई चेन बाधित न हो.

सीएम योगी का ट्वीट
सीएम योगी का ट्वीट

अस्पतालों में 36 घंटे का ऑक्सीजन बैकअप रखने के निर्देश

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अगले 15 दिनों की अनुमानित मांग के अनुरूप ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हर एक अस्पताल में कम से कम 36 घंटे का ऑक्सीजन बैकअप होना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने में बिल्कुल भी देरी न की जाए.

सीएम योगी का ट्वीट
सीएम योगी का ट्वीट

यूपी में 24 घंटे में 30,596 नए मरीज मिले, 129 की हुई मौत

प्रदेश में रविवार को अब तक के सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 30,596 नए मरीज मिले, जबकि 129 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. वहीं 9041 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट गए. प्रदेश में संक्रमण की दर रविवार को 12.93 फीसदी पहुंच गई है, जबकि 14 अप्रैल को यह 9.76 फीसदी थी. बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2,36,492 सैंपल की जांच हुई, जबकि अब तक 3,82,66,474 सैंपल की जांच की जा चुकी है.

ऑक्सीजन सिलेंडर
ऑक्सीजन सिलेंडर

देश में 24 घंटे में 2.73 लाख लोग हुए संक्रमित, 1,619 की मौत

वहीं बात देशभर के आंकड़ों की करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,73,810 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,50,61,919 हो गई है. वहीं 24 घंटे में 1,619 मौतों के बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,78,769 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 19,29,329 है जबकि डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 1,29,53,821 है.

इसे भी पढ़ें- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ भेजे ऑक्सीजन के जम्बो सिलेंडर

Last Updated : Apr 19, 2021, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.