लखनऊ : राजधानी में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लखनऊ छावनी में कोविड अस्पताल खुलते ही ऑक्सीजन वाले सभी बेड तत्काल फुल हो गए. अब यहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है. दरअसल, छावनी के तोपखाना बाजार स्थित आरए बाजार इंटर कॉलेज में 40 बेड का कोविड अस्पताल पीपीपी मॉडल पर तैयार किया गया है. इस अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के लिए लखनऊ कैंट से भाजपा विधायक सुरेश चंद तिवारी ने 25 लाख रुपये दिये हैं.
इसे भी पढ़ें-कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4 लाख से अधिक मामले
रक्षा मंत्री से की गई 120 जंबो मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग
अस्पताल में मरीजों के इलाज पर विधायक सुरेश चंद तिवारी लगातार नजर रखे हुए हैं. इसके अलावा छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी भी अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज देने की कोशिशों में लगे हैं. अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी तैयार किया गया है. छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा का कहना है कि अस्पताल में बेड पाने के लिए सुबह से ही लोग पहुंचने लगते हैं. मरीजों का ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उन्हें ऑक्सीजन वॉर्ड में भर्ती कराया जाता है. यह लेवल-1 का आइसोलेशन सेंटर है. बताया कि सेंटर में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के लिए देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह से 120 जंबो मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर मांगे गए हैं.
जरूरत पड़ने पर करें इन नंबरों पर संपर्क
- दवाइयों की होम डिलीवरी के लिए : 73111 777 96
- डॉक्टर से बात और होम विजिट के लिए : 912 505 356
- अस्पताल में भर्ती व जांच के लिए : 7311177795