लखनऊ : राजधानी में दुकान, शॉपिंग मॉल या रेस्टोरेंट के सामने सड़क पर ही गाड़ी खड़ी करवाने वाले मालिकों को अब भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. सड़कों से जाम को जड़ से खत्म करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने दो टूक कह दिया है कि 'दुकान के सामने सड़क पर ही गाड़ी खड़ी दिखी तो गाड़ी मालिक के अलावा दुकानदार के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.'
बिना पार्किंग के चल रहे प्रतिष्ठानों पर पुलिस की नजर : राजधानी को पूरी तरह जाम से मुक्ति दिलाने के लिए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ऐक्शन मोड में है. पहले शहर के 11 प्रमुख चौराहों को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया, फिर इन्हीं चौराहों पर नो पार्किंग जोन में खड़ी मंत्री से लेकर आम आदमी की गाड़ियों को लेकर कार्रवाई की गई. अब लखनऊ पुलिस के निशाने पर वो दुकानदार हैं, जिनके पास खुद की पार्किंग नही है, जिसके कारण आए दिन जाम की स्थिति उपन्न हो जाती है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ऐसे प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है.
डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 'लखनऊ पुलिस का उद्देश्य शहर को जाम से मुक्ति दिलाना है. यही वजह है कि शहर भर में अब तक 13 चौराहों और मार्गों को नो पार्किंग जोन घोषित कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ चौराहों और मार्गों पर कहीं भी गाड़ी खड़ी कर देने से ही नही बल्कि दुकानों, शॉपिंग मॉल के बाहर भी गाड़ी खड़ी करने से सड़कों पर अतिक्रमण होता है. ऐसे में अब अगले चरण में ऐसे ही प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जाएगी.'
पहले दी जाएगी चेतावनी : डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक, 'शहर भर में हजारों शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और दुकानें हैं, जो संचालित की जा रही हैं. हम उन दुकानों को चिन्हित कर रहे हैं जो अपनी दुकानों के सामने आने वाले उपभोक्ताओं की गाड़ी खड़ी करवाते हैं. चिन्हित कर ऐसे दुकानदारों को पहले तो चेतावनी के रूप में नोटिस दी जाएगी और फिर भी गाड़ियां खड़ी मिलीं तो नगर निगम और विकास प्राधिकरण को पत्र लिखकर बिना पार्किंग के बने शॉपिंग मॉल, कॉम्प्लेक्स और दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा.'
यह भी पढ़ें : लखनऊ में इन 7 चौराहों पर लगता है जाम, नो पार्किंग जोन घोषित
राजधानी में इन स्थानों को घोषित किया गया है नो पार्किंग जोन |
- विधानसभा के चारों तरफ का मार्ग |
- गौतमपल्ली चौराहे से हजरतगंज एवं अटल चौराहे से मेफेयर तक |
- अल्का तिराहा से सेंट फ्रांसिस स्कूल से होकर सहारागंज तिराहा |
- गोल्फ चौराहे से वीवीआईपी गौतमपल्ली गेस्ट हाउस तक |
- आलमबाग बस अड्डा के सामने सड़क पर |
- बापू भवन चौराहे से बर्लिंग्टन से रविन्द्रालय से नत्था तिराहा |
- घंटाघर से बड़ा इमामबाड़ा तक |
- दुबग्गा तिराहे से छन्दौईया तिराहे तक |
- कमता तिराहा से बीबीडीयू तक मुख्य मार्ग |
- हुसड़िया चौराहे से हनीमैन चौराहे तक |
- निशातगंज गुड्स बेकरी चौराहे के सामने मुख्य मार्ग |
- पत्रकारपुरम से हुसड़िया चौराहा तक सड़क के दोनों ओर |
- पत्रकारपुरम से कैप्टन मनोज पांडे चौराहे तक दोनों तरफ |
- पत्रकारपुरम चौराहे से ग्वारी चौराहे तक दोनों ओर |
- पत्रकारपुरम चौराहे से नवाबपुरवा चौराहे तक दोनों तरफ |
- अवध चौराहों पर 100 मीटर तक चारों तरफ रोड के दोनों साइड |
- पॉलीटेक्निक चौराहे 100 मीटर तक चारों तरफ रोड के दोनों साइड |
- आलमबाग बस स्टैंड के सामने से टेढ़ी पुलिया पिकेडली तिराहा तक दोनों साइड |