लखनऊ: केजीएमयू और क्वीन मेरी के बीच बने पुल का काम लगभग पूरा हो चुका है. यह पुल इस माह शुरू होने की उम्मीद है. इस पुल का काम बीते साल भर से चल रहा था. पुल में रूमी दरवाजे आदि की नक्काशी की गई है. यह पुल क्वीन मैरी और केजीएमयू को लिंक करने के लिए बनाया गया था, जिससे मरीजों को लाने ले जाने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े.
क्वीन मैरी से केजीएमयू रेफर की जाने वाली गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन के बीच में सड़क नहीं पार करना होगा. इस पुल के माध्यम से मात्र 100 मीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. इसकी सुविधा के लिए यहां पर ओवरब्रिज तैयार किया गया है. इसे मरीजों के लिए जनवरी में खोला जा सकता है. यह पुल बीते करीब 1 साल से बन रहा था.
ये भी पढ़ें: बेसिक शिक्षा में फिर शुरू होगा सालाना परीक्षाओं में फेल और पास का नियम