लखनऊ : आउटर रिंग रोड का काम हर दिन बढ़ता जा रहा है. अब विधानसभा चुनाव से पहले इसके पूरे होने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. साल 2021 तक इसे पूरा करने की बात कही गई थी लेकिन काम ठप पड़ा है. अधिकारियों की मानें तो कोरोना महामारी के चलते रिंग रोड के निर्माण का कार्य प्रभावित हुआ है.
डेढ़ साल का समय लग सकता है
राजधानी में आउटर रिंग रोड का निर्माण हो रहा है लेकिन अब इसके पूरे होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते निर्माण इकाई एनएच पर दिसंबर 2021 में ही इसे पूरा करने का दबाव था लेकिन महामारी के चलते काम ठप सा हो गया है. निर्माण कार्य में लगे अधिकांश श्रमिक अपने घरों को जा चुके हैं. विभागीय इंजीनियरों के भी संक्रमित होने का प्रभाव इस कार्य पर पड़ रहा है.
105 किलोमीटर लंबी है आउटर रिंग रोड
105 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड पर राज्य सरकार के हिस्से का 11 किलोमीटर लंबे किसान पथ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. पंचायत चुनाव समाप्त होते ही इसके लोकार्पण की तैयारी है. आउटर रिंग रोड के पहले हिस्से का 32 किलोमीटर का पैच निर्माण हो रहा है. इसमें 12 किलोमीटर के पास का 25 फीसदी कार्य हो चुका है.
इसे भी पढ़ें : आउटर रिंग रोड निर्माण में देरी पर भड़के लखनऊ DM, नोटिस जारी
रक्षा मंत्री खुद ले रहे हैं रुचि
निर्माणाधीन आउटर रिंग रोड केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. इसलिए वह खुद भी इसके निर्माण में रुचि ले रहे हैं. इसके निर्माण का कार्य साल 2024 में पूरा होना था लेकिन केंद्रीय रक्षा मंत्री ने दिसंबर 2021 में ही इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया था. इसके बाद विभागीय इंजीनियर भी काम दिसंबर तक पूरा होने का दावा करने लगे थे लेकिन कोरोना के चलते निर्माण कार्य की गति पर ब्रेक लगा दिया है.
कई पुल पुलिया और रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होना है
आउटर रिंग रोड पर मार्ग में पड़ने वाले कई पुलिया रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अभी अधूरा है. सड़क का भी बड़ा हिस्सा अभी अधूरा है. सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी के मुताबिक, विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दिसंबर तक लगभग 70 किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे.