ETV Bharat / state

यूपी में तीन दिन में चार गुना बढ़ी कोरोना की रफ्तार, जानें क्या है लक्षण - lucknow hindi news

देश में एक्सई वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. वेरिएंट(XE) कितना खतरनाक है, इसको लेकर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुब्रत चंद्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत की है.

etv bharat
अध्यक्ष डॉ. सुब्रत चंद्रा
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 4:32 PM IST

लखनऊ: कानपुर के आईआईटी विशेषज्ञों ने जून में कोरोना वायरस की चौथी लहर की आशंका जताई थी. वहीं, देश में दूसरे वेरिएंट ने भी दस्तक दे दी है. इस बीच यूपी में भी 3 दिन में 4 गुना दैनिक केस बढ़ गए हैं. लिहाजा, सरकार ने दूसरे राज्यों के सीमावर्ती जनपदों को अलर्ट कर दिया है. वेरिएंट(XE) कितना खतरनाक है, इसको लेकर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुब्रत चंद्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत की है.

कितना तेजी से यह फैलता है

डॉ. सुब्रत चंद्रा ने कहा कि एक्सई वेरिएंट के बारे में अभी ज्यादा अध्ययन सामने नहीं आया है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक एक्सई वेरिएंट ओमिक्रॉन के बीए.1 और बीए.2 का मिलाजुला रूप है. अभी इस वेरिएंट के बारे में कम ही जानकारी मिली है. इसलिए जब तक इस वेरिएंट से संक्रमण की दर, इसकी गंभीरता और इसके चरित्र के बारे में पता नहीं चल जाता है तब तक इसे ओमिक्रॉन का रूप मानकर ही इलाज किया जाएगा. शुरुआती आंकड़ों के आधार पर पाया गया कि बीए-2 के मुकाबले ये वेरिएंट सामुदायिक स्तर पर 10 गुना तेजी से फैलता है, हालांकि यह ज्यादा जानलेवा नहीं बनता है.

अध्यक्ष डॉ. सुब्रत चंद्रा

लखनऊ: कानपुर के आईआईटी विशेषज्ञों ने जून में कोरोना वायरस की चौथी लहर की आशंका जताई थी. वहीं, देश में दूसरे वेरिएंट ने भी दस्तक दे दी है. इस बीच यूपी में भी 3 दिन में 4 गुना दैनिक केस बढ़ गए हैं. लिहाजा, सरकार ने दूसरे राज्यों के सीमावर्ती जनपदों को अलर्ट कर दिया है. वेरिएंट(XE) कितना खतरनाक है, इसको लेकर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुब्रत चंद्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत की है.

कितना तेजी से यह फैलता है

डॉ. सुब्रत चंद्रा ने कहा कि एक्सई वेरिएंट के बारे में अभी ज्यादा अध्ययन सामने नहीं आया है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक एक्सई वेरिएंट ओमिक्रॉन के बीए.1 और बीए.2 का मिलाजुला रूप है. अभी इस वेरिएंट के बारे में कम ही जानकारी मिली है. इसलिए जब तक इस वेरिएंट से संक्रमण की दर, इसकी गंभीरता और इसके चरित्र के बारे में पता नहीं चल जाता है तब तक इसे ओमिक्रॉन का रूप मानकर ही इलाज किया जाएगा. शुरुआती आंकड़ों के आधार पर पाया गया कि बीए-2 के मुकाबले ये वेरिएंट सामुदायिक स्तर पर 10 गुना तेजी से फैलता है, हालांकि यह ज्यादा जानलेवा नहीं बनता है.

अध्यक्ष डॉ. सुब्रत चंद्रा

पढ़ेंः कोरोना की रफ्तार थमते ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स की डिमांड बढ़ी, पर्यटन उद्योग को छह माह में नुकसान के भरपाई की उम्मीद

एक्सई वैरिएंट के लक्षण

  • हल्का बुखार
  • गले में खराश
  • स्किन में जलन
  • डायरिया
  • त्वचा संबंधी समस्या

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.