ETV Bharat / state

30 नवंबर तक छात्र-छात्राओं को हॉस्टल खाली करने के दिए निर्देश - registrar amit kumar singh

राजधानी के डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के गैर दिव्यांग छात्र-छात्राओं को हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. यह निर्देश कोविड-19 के चलते विशेष परिस्थितियों को देखते हुए किए गए हैं.

डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय.
डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय.
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 6:41 PM IST

लखनऊ: राजधानी के मोहान रोड स्थित डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में सभी गैर दिव्यांग छात्र-छात्राओं को निर्देश जारी किए गए हैं. यह निर्देश सत्र 2019-20 में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को छात्रावास खाली करने का दिया गया है. विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी आशिया अफरोज ने बताया कि कोविड-19 के चलते विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पुरुष एवं महिला छात्रावासों को खाली करने का निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को 30 नवंबर तक बकाया में शुल्क जमा करके हॉस्टल को खाली करना होगा.


5 दिसंबर शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख
डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के अनुरोध के बाद शिक्षण शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ाया गया है. उन्होंने बताया कि शैक्षिक सत्र 2019-20 और 2020-21 में विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को निर्देश जारी किया गया है कि जिन्होंने शुल्क नहीं जमा किया है, वह 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 5 दिसंबर से पहले जमा कर दें. 5 दिसंबर फीस जमा करने की अंतिम तारीख तय की गई है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा कोविड-19 के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों को देखते हुए छात्र हित में शिक्षण शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख तय की गई है.

लखनऊ: राजधानी के मोहान रोड स्थित डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में सभी गैर दिव्यांग छात्र-छात्राओं को निर्देश जारी किए गए हैं. यह निर्देश सत्र 2019-20 में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को छात्रावास खाली करने का दिया गया है. विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी आशिया अफरोज ने बताया कि कोविड-19 के चलते विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पुरुष एवं महिला छात्रावासों को खाली करने का निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को 30 नवंबर तक बकाया में शुल्क जमा करके हॉस्टल को खाली करना होगा.


5 दिसंबर शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख
डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के अनुरोध के बाद शिक्षण शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ाया गया है. उन्होंने बताया कि शैक्षिक सत्र 2019-20 और 2020-21 में विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को निर्देश जारी किया गया है कि जिन्होंने शुल्क नहीं जमा किया है, वह 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 5 दिसंबर से पहले जमा कर दें. 5 दिसंबर फीस जमा करने की अंतिम तारीख तय की गई है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा कोविड-19 के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों को देखते हुए छात्र हित में शिक्षण शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख तय की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.