लखनऊ: कोविड-19 के चलते काफी समय से ट्रेनों का संचालन बंद रहा. धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है. साथ ही अब रेलवे विश्रामआलय, प्रतीक्षालय और डारमेट्री को शुरू करने जा रहा है. हालांकि रेलवे के विश्रामालय और डारमेट्री में आने वाले यात्रियों को अपने साथ कंबल साथ लाना होगा.
ट्रेनों की संख्या बढ़ने से लखनऊ आने वाले यात्रियों को ठहरने के लिए स्टेशन पर ही कोई स्थान नहीं मिल रहा था. वहीं रेलवे ने अनलॉक के बाद ट्रेनों को शुरू कर दिया है. अब यात्रियों को लखनऊ स्टेशन पर ठहरने के लिए रेलवे ने अपने विश्रामालय और डारमेट्री को भी शुरू करने का आदेश दिया है.
कोविड-19 के मानकों के तहत ठहरने का किया इंतजाम
दरअसल, सर्दी बढ़ने पर लेट से आने वाली ट्रेनों का इंतजार यात्रियों को प्लेटफार्म पर करना पड़ रहा है. रेलवे ने अपने लोको पायलटों व गार्ड के लिए रनिंग रूम और टीटीई के विश्रामालयों को पहले शुरू किया. जहां कोविड-19 के मानकों के तहत उनके इनके ठहरने के इंतजाम किया गया था. अब रेलवे ने यात्रियों के लिए भी चारबाग स्टेशन पर अपने एसी व नान एसी डारमेट्री, विश्रामालय को खोलने का आदेश दिया है. इसमें भी कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से ख्याल रखा जाएगा.
पीएनआर की देनी होगी डिटेल
इसकी बुकिंग चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रेल इंक्वायरी काउंटर पर होगी. यात्रियों को अपने कंफर्म सीट वाले पीएनआर का डिटेल देना होगा. इनकी दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रोजाना डारमेट्री और विश्रामालय को सैनिटाइज किया जाएगा. हालांकि प्रतीक्षालय को अगले चरण में शुरू किया जाएगा.
ट्रेन की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत
वहीं दूसरी और सुलतानपुर रेलखंड के छंदरौली-रहमतनगर स्टेशन के बीच कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आकर एक रेलकर्मी की मौत हो गई. अयोध्या निवासी इफ्तेकार अहमद की मौत की सूचना मिलने पर कई रेलवे अफसर मौके पर पहुंचे. डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि कोहरे में पेट्रोलिंग कर रहे रेलकर्मी को ट्रेन आने का पता नहीं चल सका था.
संचालन प्रभावित
कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन शनिवार को भी प्रभावित रहा. नई दिल्ली से आने वाली एसी एक्सप्रेस और लखनऊ मेल स्पेशल एक घंटा लेट हो गई. जबकि इसके पीछे बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल, गंगा सतलज एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस एक घंटे और शताब्दी एक्सप्रेस 30 मिनट की देरी से लखनऊ आयी. चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट दो घंटे, नई दिल्ली वाराणसी हमसफर स्पेशल, सरयू यमुना स्पेशल दो घंटे की देरी से पहुंची.