ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंग में CM योगी के प्रयासों को विपक्षी दलों ने सराहा - कांग्रेस के प्रतिनिधि सुहेल अख्तर अंसारी

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के देखते हुए राजभवन में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विपक्ष दलों के नेताओं को बुलाया गया था. बैठक में कांग्रेस के प्रतिनिधि सुहेल अख्तर अंसारी और बीएसपी प्रतिनिधि लाल जी वर्मा ने कोरोना के खिलाफ जंग में सीएम योगी के प्रबंधन को देखकर उनकी जमकर तारीफ की.

कोरोना के खिलाफ जंग में CM के प्रयासों को सभी दलों ने सराहा
कोरोना के खिलाफ जंग में CM के प्रयासों को सभी दलों ने सराहा
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 10:46 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए रविवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस दौरान उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सभी दलों से चर्चा की. सर्वदलीय बैठक में आए विपक्षी दलों के नेताओं ने कोरोना के खिलाफ जंग में योगी सरकार के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनकी पार्टी कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य सरकार के सभी निर्णयों के साथ है.

दरअसल, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को राजभवन में कोविड-19 की रोकथाम हेतु आयोजित सर्वदलीय बैठक को संबोधित किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि विगत एक वर्ष में कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य में योजनाबद्ध ढंग से त्वरित गति से कार्य किया गया था. सबके सम्मिलित प्रयासों से कोरोना के फेज-1 की लड़ाई लड़ी गई और इसमें उत्तर प्रदेश पूरी तरह से सफल रहा. उत्तर प्रदेश ने पूरे देश में कोरोना से जंग में सबसे अच्छा कार्य किया. इससे कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण लगा और मरीजों की संख्या नगण्य हो गई थी.

चिंताजनक है स्थिति
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि अब कोरोना वायरस अपना रूप बदलकर फिर से वापस लौटा है, जिससे स्थिति चिंताजनक हो गई है. अब हमें अपने पुराने अनुभवों का लाभ लेते हुए कोरोना के फेज-2 को शीघ्र नियंत्रित करना होगा ताकि इसका फैलाव रुक सके. उन्होंने कहा कि सुखद यह है कि अब हमारे पास कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध है. अतः वैक्सीनेशन कार्य को प्रभावी ढंग से करना होगा. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के फेज-2 की जंग में भी उत्तर प्रदेश प्रथम आएगा.

इसे भी पढ़ें:- आगरा में सोमवार से नाइट कर्फ्यू, 30 अप्रैल तक स्कूल-कोचिंग बंद

ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेन्ट के मंत्र का पालन जरूरी
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि कोरोना से जंग में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य किया गया. मुख्यमंत्री जी ने कोरोना संक्रमण को रोकने और संक्रमित मरीजों को दिये जाने वाले उपचार इत्यादि की स्थिति और प्रगति की जानकारी लेने के लिए प्रदेश के सभी जनपदों का निरंतर दौरा किया. राज्यपाल ने कहा कि कोरोना के फेज-2 संक्रमण से लड़ने के लिए हम सबको प्रयास करने होंगे. लोगों को कोविड प्रोटोकाॅल मानने के लिए जागरूक करना होगा. ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के मंत्र को प्रभावी ढंग से लागू करना होगा.

मास्क पहनने को लेकर करें जागरूक
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि लोगों को मास्क पहनने के विषय में भी जागरूक किया जाए और मास्क न पहनने वालों से जुर्माना वसूला जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों एवं काॅलेजों के विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन पर विचार किया जाना चाहिए. साथ ही, इनके परिवारों में मौजूद 45 वर्ष और इससे ऊपर के सदस्यों का भी वैक्सीनेशन कराया जाना चाहिए. इससे बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन हो सकेगा. उन्होंने शहरों की रिहायशी सोसायटियों में ऐसी निगरानी समितियां बनाने का सुझाव दिया, जो अपने सदस्यों की आवश्यकताओं के अनुसार बाजार से खरीदारी कर सामान उन्हें उपलब्ध करा सकें, ताकि बाजारों में कम भीड़ हो.

कोरोना के खिलाफ जंग में सबका सहयोग जरूरी
सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत वर्ष जब कोरोना महामारी सामने आई तब प्रदेश में कोविड टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, लेकिन आज प्रदेश में दो लाख टेस्टिंग की क्षमता मौजूद है. पिछले वर्ष कोरोना से जंग में प्रदेश में बहुत से कार्य हुए. कोविड संक्रमण की रोकथाम और इसके उपचार के संबंध में अनेक नए कदम उठाए गए. इसके चलते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में सफलता मिली. संक्रमण कम होने बाद कोरोना केसेज सिर्फ दहाई में ही रिपोर्ट हो रहे थे.

इसे भी पढ़ें:- कोरोना का संकट, यूपी में 1 से 12वीं के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद

संक्रमण से बचने के लिए बरतें सावधानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का नया वायरस चिंताजनक है, जो तीव्रता से संक्रमण फैला रहा है. लोगों को संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी. कोरोना प्रोटोकाॅल का अनुपालन करना होगा. मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा. बचाव और सावधानी महत्वपूर्ण है. राज्य सरकार द्वारा कोरोना के इस नये रूप से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है. रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर टेस्टिंग की जा रही है. इसी प्रकार फोकस्ड टेस्टिंग पर ध्यान दिया जा रहा है. जनता का सहयोग अपेक्षित है.

सरकार के प्रयासों को विपक्षी दलों ने सराहा
कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डाॅ. दिनेश शर्मा ने भी संबोधित किया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि सोहेल अख्तर अंसारी और बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि लाल जी वर्मा ने भी बैठक में अपने विचार व्यक्त किए. कांग्रेस और बीएसपी के प्रतिनिधियों ने योगी सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी पार्टियां कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य सरकार के सभी निर्णयों के साथ हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए रविवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस दौरान उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सभी दलों से चर्चा की. सर्वदलीय बैठक में आए विपक्षी दलों के नेताओं ने कोरोना के खिलाफ जंग में योगी सरकार के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनकी पार्टी कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य सरकार के सभी निर्णयों के साथ है.

दरअसल, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को राजभवन में कोविड-19 की रोकथाम हेतु आयोजित सर्वदलीय बैठक को संबोधित किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि विगत एक वर्ष में कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य में योजनाबद्ध ढंग से त्वरित गति से कार्य किया गया था. सबके सम्मिलित प्रयासों से कोरोना के फेज-1 की लड़ाई लड़ी गई और इसमें उत्तर प्रदेश पूरी तरह से सफल रहा. उत्तर प्रदेश ने पूरे देश में कोरोना से जंग में सबसे अच्छा कार्य किया. इससे कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण लगा और मरीजों की संख्या नगण्य हो गई थी.

चिंताजनक है स्थिति
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि अब कोरोना वायरस अपना रूप बदलकर फिर से वापस लौटा है, जिससे स्थिति चिंताजनक हो गई है. अब हमें अपने पुराने अनुभवों का लाभ लेते हुए कोरोना के फेज-2 को शीघ्र नियंत्रित करना होगा ताकि इसका फैलाव रुक सके. उन्होंने कहा कि सुखद यह है कि अब हमारे पास कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध है. अतः वैक्सीनेशन कार्य को प्रभावी ढंग से करना होगा. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के फेज-2 की जंग में भी उत्तर प्रदेश प्रथम आएगा.

इसे भी पढ़ें:- आगरा में सोमवार से नाइट कर्फ्यू, 30 अप्रैल तक स्कूल-कोचिंग बंद

ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेन्ट के मंत्र का पालन जरूरी
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि कोरोना से जंग में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य किया गया. मुख्यमंत्री जी ने कोरोना संक्रमण को रोकने और संक्रमित मरीजों को दिये जाने वाले उपचार इत्यादि की स्थिति और प्रगति की जानकारी लेने के लिए प्रदेश के सभी जनपदों का निरंतर दौरा किया. राज्यपाल ने कहा कि कोरोना के फेज-2 संक्रमण से लड़ने के लिए हम सबको प्रयास करने होंगे. लोगों को कोविड प्रोटोकाॅल मानने के लिए जागरूक करना होगा. ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के मंत्र को प्रभावी ढंग से लागू करना होगा.

मास्क पहनने को लेकर करें जागरूक
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि लोगों को मास्क पहनने के विषय में भी जागरूक किया जाए और मास्क न पहनने वालों से जुर्माना वसूला जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों एवं काॅलेजों के विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन पर विचार किया जाना चाहिए. साथ ही, इनके परिवारों में मौजूद 45 वर्ष और इससे ऊपर के सदस्यों का भी वैक्सीनेशन कराया जाना चाहिए. इससे बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन हो सकेगा. उन्होंने शहरों की रिहायशी सोसायटियों में ऐसी निगरानी समितियां बनाने का सुझाव दिया, जो अपने सदस्यों की आवश्यकताओं के अनुसार बाजार से खरीदारी कर सामान उन्हें उपलब्ध करा सकें, ताकि बाजारों में कम भीड़ हो.

कोरोना के खिलाफ जंग में सबका सहयोग जरूरी
सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत वर्ष जब कोरोना महामारी सामने आई तब प्रदेश में कोविड टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, लेकिन आज प्रदेश में दो लाख टेस्टिंग की क्षमता मौजूद है. पिछले वर्ष कोरोना से जंग में प्रदेश में बहुत से कार्य हुए. कोविड संक्रमण की रोकथाम और इसके उपचार के संबंध में अनेक नए कदम उठाए गए. इसके चलते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में सफलता मिली. संक्रमण कम होने बाद कोरोना केसेज सिर्फ दहाई में ही रिपोर्ट हो रहे थे.

इसे भी पढ़ें:- कोरोना का संकट, यूपी में 1 से 12वीं के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद

संक्रमण से बचने के लिए बरतें सावधानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का नया वायरस चिंताजनक है, जो तीव्रता से संक्रमण फैला रहा है. लोगों को संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी. कोरोना प्रोटोकाॅल का अनुपालन करना होगा. मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा. बचाव और सावधानी महत्वपूर्ण है. राज्य सरकार द्वारा कोरोना के इस नये रूप से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है. रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर टेस्टिंग की जा रही है. इसी प्रकार फोकस्ड टेस्टिंग पर ध्यान दिया जा रहा है. जनता का सहयोग अपेक्षित है.

सरकार के प्रयासों को विपक्षी दलों ने सराहा
कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डाॅ. दिनेश शर्मा ने भी संबोधित किया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि सोहेल अख्तर अंसारी और बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि लाल जी वर्मा ने भी बैठक में अपने विचार व्यक्त किए. कांग्रेस और बीएसपी के प्रतिनिधियों ने योगी सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी पार्टियां कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य सरकार के सभी निर्णयों के साथ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.