लखनऊ: राजधानी में कोरोना का प्रकोप पहले की तुलना में काफी कम हुआ है. ऐसे में कोविड के लिए आरक्षित किए गए बेड खाली पड़े हैं. वहीं, नॉन कोविड मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं. ऐसे में कोरोना के कम मरीजों वाले अस्पताल से मरीज की शिफ्टिंग की गई. वहीं, शुक्रवार से स्वास्थ्य विभागों के अस्पतालों में तीन विभागों की ओपीडी शुरू करने का फैसला किया गया है.
प्रदेश में मार्च में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई थी. इस दौरान लगातार केस बढ़ने से 23-24 मार्च से सभी अस्पतालों की ओपीडी बंद कर दी गई. यही नहीं सरकारी अस्पतालों में रूटीन सर्जरी भी टाल दी गई. ऐसे में दो माह में लाखों मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो सके. वहीं तमाम मरीजों का इलाज प्रभावित रहा. बुधवार को अनलॉक जनपदों की ओपीडी सेवा शुरू करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान मरीज ओपीडी से भी भर्ती किए जाएंगे. साथ ही रूटीन सर्जरी भी होगी.
पहले इन तीन विभागों की चलेगी ओपीडी
डीजी हेल्थ डॉ. डीएस नेगी के मुताबिक, सभी जनपदों के सीएमओ को आदेश भेज दिया गया है. जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी की ओपीडी शुरू होगी. जिला अस्पतालों में एकाएक भीड़ न जुटे, ऐसे में सभी विभागों की चरणवार ओपीडी शुरू होगी. पहले ईएनटी, सर्जरी व नेत्र रोग विभाग की ओपीडी शुरू होगी.
चिकित्सा संस्थानों पर अभी फैसला नहीं
केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान में अभी ओपीडी संचालन पर फैसला नहीं हुआ है. यही हाल मेडिकल कॉलेजों का है.
पढ़ें-पीएम मोदी ने अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से फोन पर बात की