ETV Bharat / state

माध्यमिक विद्यालयों में 20 अप्रैल से शुरू होगा ऑनलाइन शिक्षण - लखनऊ समाचार

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने गुरुवार को योजना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों से शैक्षिक माहौल और यूपी बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन तैयारी की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 20 अप्रैल से सभी माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन माध्यम से पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए.

माध्यमिक विद्यालयों में 20 अप्रैल से शुरू होगा ऑनलाइन शिक्षण
माध्यमिक विद्यालयों में 20 अप्रैल से शुरू होगा ऑनलाइन शिक्षण
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 10:59 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबंधित सभी माध्यमिक विद्यालयों में आगामी 20 अप्रैल से ऑनलाइन पठन-पाठन शुरू कराया जाएगा. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने गुरुवार को प्रदेश के सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यह निर्देश दिए.

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने गुरुवार को योजना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों से शैक्षिक माहौल और यूपी बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन तैयारी की जानकारी हासिल की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 20 अप्रैल से सभी माध्यमिक विद्यालयों में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ऑनलाइन माध्यम से पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. इसके लिए सभी जिला विद्यालय निरीक्षक अपने संबंधित जिलों में माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य से चर्चा कर लें और लॉकडाउन अवधि के दौरान पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम और समय सारणी का निर्धारण कर लें.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अध्यापकों और विद्यार्थियों में प्रचार-प्रसार कर ऑनलाइन पठन-पाठन सुनिश्चित कराएं. विद्यार्थियों के कक्षा वार व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएं और उन्हें माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध पाठ्य पुस्तकें और दीक्षा एप पर उपलब्ध वीडियो मुहैया कराए जाएं. छात्रों और अभिभावकों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए भी प्रेरित करें, जिससे कोविड-19 को पराजित किया जा सके.

उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का सुरक्षित और स्वच्छता पूर्ण मूल्यांकन प्रारंभ कराने की तैयारी भी की जाए, जिससे विद्यार्थियों का सत्र खराब न हो. सामाजिक दूरी बनाए रखने के दिशा निर्देश का पालन करते हुए मूल्यांकन केंद्र पर मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर की सुचारू व्यवस्था की जाए. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने जिला और मंडल स्तर के अधिकारियों को ऑनलाइन वर्चुअल क्लासेस के माध्यम से की जा रही पठन-पाठन व्यवस्था सोशल और प्रिंट मीडिया के माध्यम से कोरोनावायरस के संक्रमण के बचाव हेतु जागरूकता और अन्य मुद्दों पर जानकारी प्रदान की.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने लोकभवन में की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबंधित सभी माध्यमिक विद्यालयों में आगामी 20 अप्रैल से ऑनलाइन पठन-पाठन शुरू कराया जाएगा. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने गुरुवार को प्रदेश के सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यह निर्देश दिए.

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने गुरुवार को योजना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों से शैक्षिक माहौल और यूपी बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन तैयारी की जानकारी हासिल की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 20 अप्रैल से सभी माध्यमिक विद्यालयों में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ऑनलाइन माध्यम से पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. इसके लिए सभी जिला विद्यालय निरीक्षक अपने संबंधित जिलों में माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य से चर्चा कर लें और लॉकडाउन अवधि के दौरान पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम और समय सारणी का निर्धारण कर लें.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अध्यापकों और विद्यार्थियों में प्रचार-प्रसार कर ऑनलाइन पठन-पाठन सुनिश्चित कराएं. विद्यार्थियों के कक्षा वार व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएं और उन्हें माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध पाठ्य पुस्तकें और दीक्षा एप पर उपलब्ध वीडियो मुहैया कराए जाएं. छात्रों और अभिभावकों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए भी प्रेरित करें, जिससे कोविड-19 को पराजित किया जा सके.

उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का सुरक्षित और स्वच्छता पूर्ण मूल्यांकन प्रारंभ कराने की तैयारी भी की जाए, जिससे विद्यार्थियों का सत्र खराब न हो. सामाजिक दूरी बनाए रखने के दिशा निर्देश का पालन करते हुए मूल्यांकन केंद्र पर मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर की सुचारू व्यवस्था की जाए. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने जिला और मंडल स्तर के अधिकारियों को ऑनलाइन वर्चुअल क्लासेस के माध्यम से की जा रही पठन-पाठन व्यवस्था सोशल और प्रिंट मीडिया के माध्यम से कोरोनावायरस के संक्रमण के बचाव हेतु जागरूकता और अन्य मुद्दों पर जानकारी प्रदान की.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने लोकभवन में की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.