ETV Bharat / state

अपने शहर में घर लेने का अच्छा मौका: 10000 से ज्यादा फ्लैट्स का रजिस्ट्रेशन शुरू, कीमत 25 लाख से 1 करोड़ तक - यूपी आवास एवं विकास परिषद

उत्तर प्रदेश में हजारों आशियानों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (Online registration started for houses across UP) जानिए शुरू हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 10:09 AM IST

Updated : Nov 14, 2023, 9:53 AM IST

लखनऊ: यूपी आवास एवं विकास परिषद प्रदेश भर की योजनाओं में खाली पड़े 10280 फ्लैट्स का पंजीकरण (Online registration started for houses across UP) शुरू कर दिया है. दिसंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण होगा. इसके बाद लॉटरी के जरिए इनका आवंटन किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी एजेंसी ने एक साथ इतने मकान के लिए आवंटन प्रक्रिया शुरू की है. पूरे प्रदेश के लिए आवास विकास परिषद की वेबसाइट पर जाकर नई स्कीम ऑप्शन को चुनते हुए आप ऑनलाइन पंजीकरण अपने शहर में अपने पसंदीदा फ्लैट के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.

आवेदक 10% धनराशि को पंजीकरण राशि के रूप में जमा कर के अपना रजिस्ट्रेशन कर लेगा
आवेदक 10% धनराशि को पंजीकरण राशि के रूप में जमा कर के अपना रजिस्ट्रेशन कर लेगा

इन फ्लैट्स की कीमत 25 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक है, जबकि क्षेत्रफल 650 वर्ग फीट से लेकर 1600 वर्ग फीट तक मिल सकता है. लखनऊ की अवध विहार योजना और वृंदावन योजना में बड़ी संख्या में फ्लैट खाली हैं. यूपी आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक से मंजूरी के बाद इन फ्लैट्स को बिना लॉटरी 'पहले आओ पहले पाओ' पॉलिसी के तहत सीधे आवंटन की प्रक्रिया रोक दी गई है. यह रोक दिसंबर तक लागू रहेगी. 15 दिसंबर तक फ्लैट्स का पंजीकरण होगा. इसके बाद 15 से 30 दिसंबर तक लॉटरी के माध्यम आवंटन किया जाएगा.

पूरे प्रदेश के खाली फ्लैट्स का पंजीकरण एक साथ होगा
पूरे प्रदेश के खाली फ्लैट्स का पंजीकरण एक साथ पूरे प्रदेश के खाली फ्लैट्स का पंजीकरण एक साथ होगा

इस वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं पंजीकरण: फ्लैट्स के लिए आवास विकास परिषद की वेबसाइट https://upavp.in/ पर आवेदन करना होगा. यह पहला मौका है जब पूरे प्रदेश के खाली फ्लैट्स का पंजीकरण एक साथ खोला जा रहा है. कोई भी आवेदक 10% धनराशि को पंजीकरण राशि के रूप में जमा कर के अपना रजिस्ट्रेशन कर लेगा लॉटरी में नाम आने के बाद 18 महीने के भीतर बकाया रकम जमा करनी होगी.

10280 फ्लैट्स का पंजीकरण 15 दिसंबर तक होगा
10280 फ्लैट्स का पंजीकरण 15 दिसंबर तक होगा
15 से 30 दिसंबर तक लॉटरी के माध्यम आवंटन होगा
15 से 30 दिसंबर तक लॉटरी के माध्यम आवंटन होगा

इन फ्लैटों पर आसानी से कोई भी बैंक होम लोन दे सकता है, जिसके लिए आवास विकास परिषद की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी किया जाता है. इनमें से अधिकांश फ्लैट रेडी टू मूव स्थिति में हैं. यानी कि आप तत्काल कब्ज लेकर उसमें रहना शुरू कर सकते हैं. यह शानदार अवसर है जोकि दिवाली के मौके पर आवास विकास परिषद ने उत्तर प्रदेश में अपना घर बनाने के इच्छुक लोगों को दिया है.

ये भी पढ़ें- अयोध्या की ये दीवाली नहीं देखी तो क्या देखा: पीएम मोदी ने भी कहा- अयोध्या की दीवाली से देश प्रकाशमान हो रहा

लखनऊ: यूपी आवास एवं विकास परिषद प्रदेश भर की योजनाओं में खाली पड़े 10280 फ्लैट्स का पंजीकरण (Online registration started for houses across UP) शुरू कर दिया है. दिसंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण होगा. इसके बाद लॉटरी के जरिए इनका आवंटन किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी एजेंसी ने एक साथ इतने मकान के लिए आवंटन प्रक्रिया शुरू की है. पूरे प्रदेश के लिए आवास विकास परिषद की वेबसाइट पर जाकर नई स्कीम ऑप्शन को चुनते हुए आप ऑनलाइन पंजीकरण अपने शहर में अपने पसंदीदा फ्लैट के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.

आवेदक 10% धनराशि को पंजीकरण राशि के रूप में जमा कर के अपना रजिस्ट्रेशन कर लेगा
आवेदक 10% धनराशि को पंजीकरण राशि के रूप में जमा कर के अपना रजिस्ट्रेशन कर लेगा

इन फ्लैट्स की कीमत 25 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक है, जबकि क्षेत्रफल 650 वर्ग फीट से लेकर 1600 वर्ग फीट तक मिल सकता है. लखनऊ की अवध विहार योजना और वृंदावन योजना में बड़ी संख्या में फ्लैट खाली हैं. यूपी आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक से मंजूरी के बाद इन फ्लैट्स को बिना लॉटरी 'पहले आओ पहले पाओ' पॉलिसी के तहत सीधे आवंटन की प्रक्रिया रोक दी गई है. यह रोक दिसंबर तक लागू रहेगी. 15 दिसंबर तक फ्लैट्स का पंजीकरण होगा. इसके बाद 15 से 30 दिसंबर तक लॉटरी के माध्यम आवंटन किया जाएगा.

पूरे प्रदेश के खाली फ्लैट्स का पंजीकरण एक साथ होगा
पूरे प्रदेश के खाली फ्लैट्स का पंजीकरण एक साथ पूरे प्रदेश के खाली फ्लैट्स का पंजीकरण एक साथ होगा

इस वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं पंजीकरण: फ्लैट्स के लिए आवास विकास परिषद की वेबसाइट https://upavp.in/ पर आवेदन करना होगा. यह पहला मौका है जब पूरे प्रदेश के खाली फ्लैट्स का पंजीकरण एक साथ खोला जा रहा है. कोई भी आवेदक 10% धनराशि को पंजीकरण राशि के रूप में जमा कर के अपना रजिस्ट्रेशन कर लेगा लॉटरी में नाम आने के बाद 18 महीने के भीतर बकाया रकम जमा करनी होगी.

10280 फ्लैट्स का पंजीकरण 15 दिसंबर तक होगा
10280 फ्लैट्स का पंजीकरण 15 दिसंबर तक होगा
15 से 30 दिसंबर तक लॉटरी के माध्यम आवंटन होगा
15 से 30 दिसंबर तक लॉटरी के माध्यम आवंटन होगा

इन फ्लैटों पर आसानी से कोई भी बैंक होम लोन दे सकता है, जिसके लिए आवास विकास परिषद की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी किया जाता है. इनमें से अधिकांश फ्लैट रेडी टू मूव स्थिति में हैं. यानी कि आप तत्काल कब्ज लेकर उसमें रहना शुरू कर सकते हैं. यह शानदार अवसर है जोकि दिवाली के मौके पर आवास विकास परिषद ने उत्तर प्रदेश में अपना घर बनाने के इच्छुक लोगों को दिया है.

ये भी पढ़ें- अयोध्या की ये दीवाली नहीं देखी तो क्या देखा: पीएम मोदी ने भी कहा- अयोध्या की दीवाली से देश प्रकाशमान हो रहा

Last Updated : Nov 14, 2023, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.