लखनऊ: राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर नियमों में बदलाव किया गया है. अब 45 साल की उम्र से अधिक वाले लोगों को वैक्सीन लगवाने से पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. प्रदेश में अब ऑफलाइन पंजीकरण की सेवा समाप्त कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें : सुलतानपुर में वैक्सीन की कमी, टीकाकरण प्रभावित
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, 45 वर्ष से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है. साथ ही 1 मई से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का टीकाकरण भी किया जा रहा है, जिसमें ऑनलाइन पंजीकरण कराने वालों को ही टीका लग रहा है.
45 वर्ष से ऊपर में टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व ऑफलाइन पंजीकरण का 50-50 फीसद का कोटा तय किया गया था. उन्होंने बताया कि अब ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा समाप्त कर दी गई है. सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण ही मान्य होगा. जिसने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. वह निर्धारित तिथि व केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवा सकता है.