लखनऊः यूपी में पेंशन धारकों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट जमा करने की व्यवस्था की जाएगी. इससे वरिष्ठ नागरिकों को बैंक, कोषागार कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में इसे लागू करने जा रही है. मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग को इसके लिए निर्देश दिए हैं. इस सुविधा के लागू होने से 12 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वित्त विभाग को पेंशन धारकों द्वारा लाइफ सर्टिफिकेट जमा किए जाने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में ऑनलाइन प्रक्रिया विकसित किया जाए. साथ ही इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पेंशन धारक वरिष्ठ नागरिक हैं. लाइफ सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने के लिए उन्हें बैंक, कोषागार अथवा कार्यालय जाना पड़ता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्रवाई संपन्न करने में प्रायः पेंशन धारकों को असुविधा होती है. इसके दृष्टिगत ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया को सहज बनाया जाए. इसके माध्यम से पेंशन धारक अपने घर अथवा कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा लाइफ सर्टिफिकेट प्रस्तुत कर आसानी से प्राप्त करते रहेंगे.
उत्तर प्रदेश सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र और जॉइंट पेंशनर्स वेलफेयर कमेटी यूपी के संयोजक एनपी त्रिपाठी ने सीएम योगी के इस फैसले का स्वागत किया है. त्रिपाठी ने बताया कि कुछ जगहों पर इसकी व्यवस्था पहले से ही शुरू है, लेकिन सीएम के इस फैसले से प्रदेश के करीब 12 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा.