लखनऊः पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लखनऊ चिड़ियाघर की तरह से कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. इस वर्ष लॉकडाउन की वजह से यह प्रतियोगिताएं नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं और युवाओं के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन करवाया जा रहा है.
राजधानी स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्र-छात्राएं चिड़ियाघर नहीं आ पाएंगे. ऐसे में चिड़ियाघर प्रशासन ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन करवाने का निर्णय लिया है. लखनऊ चिड़ियाघर के शिक्षा अधिकारी अभिषेक दुबे ने बताया कि हर वर्ष सैकड़ों की संख्या में विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्र-छात्राएं और युवा चिड़ियाघर की सैर करते थे और यहां पर हो रही प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनते थे.
इस वर्ष लॉकडाउन की वजह से यह संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में हमने ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता संचालित की है. इसका विषय 'जैव विविधता' रखा गया है. इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में कक्षा 6 में पढ़ रहे या इससे आगे की कक्षाओं के छात्र-छात्राएं और युवा प्रतिभाग कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब ने हनुमान चालीसा का किया पाठ
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जैव विविधता पर निबंध लिखकर लखनऊ जू की ऑनलाइन वेबसाइट पर भेज सकते हैं. प्रशासन में आंतरिक तौर पर बेहतरीन निबंध का चयन कर विजेताओं को विश्व पर्यावरण दिवस पर लखनऊ जू बुलाकर पुरस्कृत किया जाएगा. अभिषेक दूबे ने कहा कि 5 जून को चिड़ियाघर के अलग-अलग हिस्सों में पौधरोपण किया जाएगा.