लखनऊ: राजधानी की तालकटोरा पुलिस ने जस्ट डायल पर इंक्वायरी करने वालों से ऑनलाइन ठगी करने वाले रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने इस रैकेट के एक ठग को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. ये ठग फर्जी सिम व बैंक खातों के जरिए ठगी करते थे.
तालकटोरा इंस्पेक्टर वीर सिंह के मुताबिक राजाजीपुरम निवासी 23 वर्षीय यश शुक्ला अपने साथियों आदेश, अनुज, नीरज और भाई आकाश के साथ मिल कर जस्ट डायल पर लोगों की इंक्वायरी के हिसाब से उनसे संपर्क करते थे. इसके बाद उनकी आवश्यकता के प्रोडक्ट की फोटो उनको व्हाट्सएप के जरिये भेजते थे. यही नहीं उन प्रोडक्ट के दाम कम बताकर ग्राहकों को प्रलोभन देते थे. आरोपी यश ने पुलिस को बताया कि आर्डर मिलने पर फर्जी बिल तैयार कर उनको भेज दिया जाता था.
आदेश है गैंग लीडर: यश ने पूछताछ में बताया कि उनके गैंग का लीडर आदेश है. बाकी साथी उसे जस्ट डायल में कॉल करने वालों के नंबर मुहैया कराते थे. यश ने बताया कि वो जिस अकॉउंट में लोगों से पैसे मंगवाते थे, वो आदेश ने ही दिया था. यश व उसके साथी एक अन्य गिरोह से फर्जी बिल, फर्जी ट्रांसपोर्ट कंपनी का नाम बनाते थे. इसके लिए उन्हें कमाई का कुछ हिस्सा दिया जाता था.
यह भी पढ़ें- नौकरी देने के नाम पर लोगों के साथ 35 लाख का फर्जीवाड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार
शौक पूरा करने के लिए करते थे ठगी: यश ने बताया कि धोखाधड़ी कर कमाए गए पैसों से वो अपने शौक पूरे करते थे. उसने बताया कि उनके शौक महंगे थे और घर से मिलने वाली पॉकेट मनी उनके लिए नाकाफी थी. इसलिए सभी ने मिलकर यह तरकीब निकाली. इसके लिए उन्होंने कई फर्जी दस्तावेजों से सिम लिए थे.
मामले में इंस्पेक्टर तालकटोरा वीर सिंह ने बताया कि फिलहाल यश शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं उसके गैंग के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. फर्जी बिल बनाने वाले गैंग की पहचान की जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप