लखनऊ: बढ़ते प्याज के दामों ने लोगों को खूब रुलाया. बुधवार को राजधानी में प्याज के दामों में कुछ गिरावट हुई. एक ओर प्याज के दाम 100 से 120 रुपये किलो पहुंच गए थे. वहीं दूसरी ओर आलमबाग क्षेत्र स्थित चंदननगर सब्जी मंडी थोक बाजार में प्याज के दाम 80 रुपये किलो और अफगानी प्याज के दाम 90 रुपये किलो थे.
अफगानी प्याज 80 रुपये किलो
- अफगानी प्याज आने के बाद प्याज के दामों में कमी आई है.
- लहसुन की कीमत करीब डेढ़ सौ रुपये किलो है.
- प्याज के अलावा किसी भी सब्जी के दाम नहीं बढ़े हैं.
इसे भी पढ़ें- ...जब निकाह के मौके पर दोस्तों ने गिफ्ट में दी प्याज की टोकरी
अफगानी प्याज थोक बाजार में साढ़े 400 रुपये पसेरी यानी 90 रुपये किलो बिक रहा है. लगभग सभी जगह प्याज के दाम एक ही हैं.
-मोहम्मद अकील, व्यापारी