ETV Bharat / state

विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ एक और मुकदमा, रिटायर्ड बैंक अफसर से ठगे 42 लाख रुपये - उत्तर प्रदेश समाचार

राजधानी लखनऊ में एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी से 42 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ये ठगी विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के जरिए की गई है. इससे पहले भी विश्वास ट्रेडिंग कंपनी पर फ़्रॉड के दर्जनों मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.

विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ एक और मुकदमा
विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ एक और मुकदमा
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 10:08 PM IST

लखनऊ: राजधानी के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में ऑफिस खोलकर करोड़ों की ठगी करने वाली विश्वास ट्रेडिंग कंपनी पर गुरुवार को एक और केस दर्ज हुआ है. रिटायर्ड बैंक अफसर के परिवार ने रुपया दोगुना करने का झांसा देकर 42 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है. इससे पहले भी विश्वास ट्रेडिंग कंपनी पर फ़्रॉड के दर्जनों मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.

इंस्पेक्टर विभूतिखंड चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि तेलीबाग निवासी गौतम राय चौधरी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से रिटायर्ड अफसर हैं. उन्होंने बताया कि विभूतिखंड के उनके मित्र डॉ. मनीष कूल ने विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के बारे में बताकर कंपनी के चेयरमैन विश्वजीत विश्वास और धीरज श्रीवास्तव से मुलाकात कराई थी. चेयरमैन विश्वजीत ने एक साल में मुझे रुपए दोगुना करने की स्कीम समझाई थी. रिटायरमेंट नजदीक होने के चलते मैं उनके झांसे में फंस गया. रिटायरमेंट के बाद 30 लाख रुपये का निवेश किया.

इसके बाद पत्नी रुपाली, बेटे सिद्धार्थ, बहू कुसुम समेत 14 लोगों के नाम पर 12 लाख रुपये और का निवेश किया. कुल 42 लाख रुपये कंपनी में निवेश किए, लेकिन फिर अचानक चेयरमैन विश्वजीत विश्वास कंपनी का दफ्तर बंद कर फरार हो गया. रुपये दोगुना करने का झांसा देकर विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के निदेशकों और कर्मचारियों ने रिटायर्ड बैंक अफसर गौतम राय चौधरी और उनके परिवार के लोगों से 42 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित परिवार की तहरीर पर विभूतिखंड पुलिस ने कंपनी के निदेशकों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें: विश्वास ट्रेडिंग कंपनी पर 19 लाख की ठगी करने का केस दर्ज


लखनऊ और बाराबंकी समेत कई थानों में विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के संचालकों पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. जालसाज मालिक झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था और योजनाओं में पैसा निवेश करने की बात कहता था. बताया था कि एक लाख रुपये लगाने पर हर महीने 4 हजार रुपया मिलेगा. अगर साल भर तक कंपनी में एक लाख रुपये की रकम लगी रही तो बोनस के रूप में 16 हजार रुपये हो जाएंगे. यदि एक व्यक्ति 51 हजार रुपये निवेश करता है तो कुल जमा धनराशि का 5.5 प्रतिशत ब्याज प्रतिमाह मिलेगा. जमा धनराशि का 20 प्रतिशत प्रतिवर्ष बोनस के रूप में मिलता रहेगा.

इसे भी पढ़ें: लखनऊ: निवेश के नाम पर विश्वास ट्रेडिंग कंपनी पर करोड़ों की ठगी का आरोप

इससे पहले बाराबंकी के रहने वाले कुलदीप लोधी ने विश्वास ट्रेडिंग कंपनी पर 19 लाख की ठगी करने का आरोप लगाते हुए विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. उनके अनुसार साल 2019 में उनके परिचित धीरज बहादुर ने विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के बारे में बताया था. धीरज बहादुर ने कहा था कि यह कंपनी कम समय में अच्छा मुनाफा देती है. मित्र धीरज की बात पर कुलदीप, विश्वास कंपनी गए, जहां उसकी मुलाकात निदेशक विश्वजीत विश्वास, भारत मोदी, शंकर गायन और विशाल विश्वास से हुई थी.

लखनऊ: राजधानी के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में ऑफिस खोलकर करोड़ों की ठगी करने वाली विश्वास ट्रेडिंग कंपनी पर गुरुवार को एक और केस दर्ज हुआ है. रिटायर्ड बैंक अफसर के परिवार ने रुपया दोगुना करने का झांसा देकर 42 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है. इससे पहले भी विश्वास ट्रेडिंग कंपनी पर फ़्रॉड के दर्जनों मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.

इंस्पेक्टर विभूतिखंड चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि तेलीबाग निवासी गौतम राय चौधरी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से रिटायर्ड अफसर हैं. उन्होंने बताया कि विभूतिखंड के उनके मित्र डॉ. मनीष कूल ने विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के बारे में बताकर कंपनी के चेयरमैन विश्वजीत विश्वास और धीरज श्रीवास्तव से मुलाकात कराई थी. चेयरमैन विश्वजीत ने एक साल में मुझे रुपए दोगुना करने की स्कीम समझाई थी. रिटायरमेंट नजदीक होने के चलते मैं उनके झांसे में फंस गया. रिटायरमेंट के बाद 30 लाख रुपये का निवेश किया.

इसके बाद पत्नी रुपाली, बेटे सिद्धार्थ, बहू कुसुम समेत 14 लोगों के नाम पर 12 लाख रुपये और का निवेश किया. कुल 42 लाख रुपये कंपनी में निवेश किए, लेकिन फिर अचानक चेयरमैन विश्वजीत विश्वास कंपनी का दफ्तर बंद कर फरार हो गया. रुपये दोगुना करने का झांसा देकर विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के निदेशकों और कर्मचारियों ने रिटायर्ड बैंक अफसर गौतम राय चौधरी और उनके परिवार के लोगों से 42 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित परिवार की तहरीर पर विभूतिखंड पुलिस ने कंपनी के निदेशकों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें: विश्वास ट्रेडिंग कंपनी पर 19 लाख की ठगी करने का केस दर्ज


लखनऊ और बाराबंकी समेत कई थानों में विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के संचालकों पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. जालसाज मालिक झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था और योजनाओं में पैसा निवेश करने की बात कहता था. बताया था कि एक लाख रुपये लगाने पर हर महीने 4 हजार रुपया मिलेगा. अगर साल भर तक कंपनी में एक लाख रुपये की रकम लगी रही तो बोनस के रूप में 16 हजार रुपये हो जाएंगे. यदि एक व्यक्ति 51 हजार रुपये निवेश करता है तो कुल जमा धनराशि का 5.5 प्रतिशत ब्याज प्रतिमाह मिलेगा. जमा धनराशि का 20 प्रतिशत प्रतिवर्ष बोनस के रूप में मिलता रहेगा.

इसे भी पढ़ें: लखनऊ: निवेश के नाम पर विश्वास ट्रेडिंग कंपनी पर करोड़ों की ठगी का आरोप

इससे पहले बाराबंकी के रहने वाले कुलदीप लोधी ने विश्वास ट्रेडिंग कंपनी पर 19 लाख की ठगी करने का आरोप लगाते हुए विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. उनके अनुसार साल 2019 में उनके परिचित धीरज बहादुर ने विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के बारे में बताया था. धीरज बहादुर ने कहा था कि यह कंपनी कम समय में अच्छा मुनाफा देती है. मित्र धीरज की बात पर कुलदीप, विश्वास कंपनी गए, जहां उसकी मुलाकात निदेशक विश्वजीत विश्वास, भारत मोदी, शंकर गायन और विशाल विश्वास से हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.