ETV Bharat / state

सड़क हादसे में मरीज की रिपोर्ट देने जा रहे लैब टेक्नीशियन की मौत, टाटा मैजिक पलटने से 12 लोग घायल - लैब टेक्नीशियन की बाइक

राजधानी में गुरुवार को दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हो गए. एक हादसे में लैब टेक्नीशियन की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें उसकी मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर टाटा मैजिक के पलटने से करीब 12 लोग घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 12, 2023, 6:32 AM IST

लखनऊ : राजधानी में दो सड़क हादसों में बाइक सवार लैब टेक्नीशियन की डिवाइडर से टकराकर मौत हो गई. हादसे के समय वह मरीज की रिपोर्ट देने जा रहा था. दूसरे सड़क हादसे में बीकेटी में 17 सवारियां भरकर जा रही टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसा देख हड़कंप मच गया. हादसे में करीब 12 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.



पुलिस के मुताबिक, पारा के हंसखेड़ा बुद्ध नगर निवासी आयुष अवस्थी (21) लैब टेक्नीशियन का काम करता था. गुरुवार दोपहर बाइक से मरीज की रिपोर्ट देने जा रहा था. वह शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के पास पहुंचा ही था कि बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे आयुष के सिर पर गंभीर चोट लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर भेजवाया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक परिवार में मां शर्मिला अवस्थी दो भाई हिमांशु और शिवांशु हैं. आयुष परिवार में सबसे छोटा था. पारा इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि 'परिजन शव लेकर पैतृक गांव संडीला चले गए.'

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को सवारी से खचाखच भरी टाटा मैजिक लखनऊ से सीतापुर की तरफ जा रही थी. रामपुर बेहड़ा चक्की के पास पहुंची ही थी, तभी टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. एक के बाद एक वाहन से 17 लोग बाहर निकले, जिसमें से अटरिया निवासी योगेंद्र, शाहपुर के नरेंद्र, बेरसापुर के ज्ञान प्रकाश, सीतापुर के कमलेश, कुशुमलता, सर्वेश समेत करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें आस-पास के लोगों की मदद से अस्पताल भेजवाया गया, जिसमें सभी की हालत सामान्य है.

यह भी पढ़ें : आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने हाउस टैक्स निर्धारण के लिए ली 12 हजार की रिश्वत, एफआईआर दर्ज

लखनऊ : राजधानी में दो सड़क हादसों में बाइक सवार लैब टेक्नीशियन की डिवाइडर से टकराकर मौत हो गई. हादसे के समय वह मरीज की रिपोर्ट देने जा रहा था. दूसरे सड़क हादसे में बीकेटी में 17 सवारियां भरकर जा रही टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसा देख हड़कंप मच गया. हादसे में करीब 12 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.



पुलिस के मुताबिक, पारा के हंसखेड़ा बुद्ध नगर निवासी आयुष अवस्थी (21) लैब टेक्नीशियन का काम करता था. गुरुवार दोपहर बाइक से मरीज की रिपोर्ट देने जा रहा था. वह शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के पास पहुंचा ही था कि बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे आयुष के सिर पर गंभीर चोट लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर भेजवाया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक परिवार में मां शर्मिला अवस्थी दो भाई हिमांशु और शिवांशु हैं. आयुष परिवार में सबसे छोटा था. पारा इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि 'परिजन शव लेकर पैतृक गांव संडीला चले गए.'

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को सवारी से खचाखच भरी टाटा मैजिक लखनऊ से सीतापुर की तरफ जा रही थी. रामपुर बेहड़ा चक्की के पास पहुंची ही थी, तभी टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. एक के बाद एक वाहन से 17 लोग बाहर निकले, जिसमें से अटरिया निवासी योगेंद्र, शाहपुर के नरेंद्र, बेरसापुर के ज्ञान प्रकाश, सीतापुर के कमलेश, कुशुमलता, सर्वेश समेत करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें आस-पास के लोगों की मदद से अस्पताल भेजवाया गया, जिसमें सभी की हालत सामान्य है.

यह भी पढ़ें : आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने हाउस टैक्स निर्धारण के लिए ली 12 हजार की रिश्वत, एफआईआर दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.