ETV Bharat / state

लखनऊ: मॉर्निंग वॉक पर निकलीं 2 बहनों को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत - सड़क दुर्घटना में युवती की मौत

राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह एक ट्रक ने मॉर्निंग वॉक पर निकली दो युवतियों को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवती की मौत हो गई, वहीं दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 11:37 AM IST

Updated : Oct 10, 2020, 3:39 PM IST

लखनऊ: राजधानी के थाना काकोरी क्षेत्र के रहमान खेड़ा में शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए गईं दो बहनों को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक की बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. अभी भी आरोपी चालक ट्रक फरार है.

मामला राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र का है. रहमान खेड़ा की रहने वाली खुशी गौतम और प्रिया गौतम शनिवार सुबह करीब 7 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. उसी दौरान तेज रफ्तार में आई ट्रक ने दोनों बहनों को टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके से ट्रक चालक फरार हो गया. हादसे के बाद खुशी गौतम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक की बहन प्रिया गौतम गंभीर रूप से घायल हो गई.

राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रिया गौतम को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया. मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गंभीर रूप से घायल होने के कारण प्रिया गौतम का ट्रामा सेंटर डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी प्रिया गौतम को होश नहीं आया, जिसके बाद डॉक्टरों ने प्रिया गौतम को मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लखनऊ: राजधानी के थाना काकोरी क्षेत्र के रहमान खेड़ा में शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए गईं दो बहनों को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक की बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. अभी भी आरोपी चालक ट्रक फरार है.

मामला राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र का है. रहमान खेड़ा की रहने वाली खुशी गौतम और प्रिया गौतम शनिवार सुबह करीब 7 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. उसी दौरान तेज रफ्तार में आई ट्रक ने दोनों बहनों को टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके से ट्रक चालक फरार हो गया. हादसे के बाद खुशी गौतम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक की बहन प्रिया गौतम गंभीर रूप से घायल हो गई.

राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रिया गौतम को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया. मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गंभीर रूप से घायल होने के कारण प्रिया गौतम का ट्रामा सेंटर डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी प्रिया गौतम को होश नहीं आया, जिसके बाद डॉक्टरों ने प्रिया गौतम को मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Oct 10, 2020, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.