ETV Bharat / state

लखनऊ मेट्रो के अड़ियल रुख से अधर में लटकी वन सिटी वन कार्ड योजना - लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड

लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के अड़ियल रुख के चलते बनी वन सिटी वन कार्ड योजना अधर में लटकी हुई है. एक ही कार्ड पर यात्री सिटी बस और मेट्रो में सफर करने से वंचित हो रहे हैं.

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 3:25 PM IST

लखनऊ: लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के अड़ियल रुख के चलते शहर में संचालित मेट्रो और सिटी बस में सफर के लिए बनी वन सिटी वन कार्ड योजना अधर में लटकी हुई है. यह योजना कई माह पहले ही शुरू होनी थी, लेकिन दोनों विभागों का तालमेल बन ही नहीं पा रहा है क्योंकि सिटी ट्रांसपोर्ट मुफ्त में मेट्रो से कार्ड चाह रहा था. वहीं मेट्रो कारपोरेशन ने मुफ्त में कार्ड देने से साफ मना कर दिया, जिससे एक ही कार्ड पर यात्री सिटी बस और मेट्रो में सफर करने से वंचित हो रहे हैं.

जानकारी देते आरिफ सकलैन, प्रबंध निदेशक, लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट

महत्वपूर्ण बिन्दु-

  • लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड वन सिटी वन कार्ड स्मार्ट कार्ड लांच करना चाह रहा है.
  • इस कार्ड के द्वारा यात्री सिटी बस और मेट्रो में सफर कर सकेंगे.
  • लखनऊ मेट्रो अधिकारियों के साथ सिटी बस के अफसरों की बैठक कई बार हो चुकी है.
  • लखनऊ मेट्रो सिटी बस प्रबंधन को एक कार्ड 110 रुपये में खरीदने की बात कर रहा है.
  • सिटी बस प्रबंधन इतनी कीमत पर कार्ड लेकर यात्रियों पर भार डालने से कतरा रहा है.
  • लखनऊ मेट्रो का जो कार्ड है वही सबसे बड़ी बाधा बन रहा है.
  • दोनों विभागों के आपसी तालमेल न होने के कारण यात्रियों को वन सिटी वन कार्ड का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
  • लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने अपनी बसों में नया कार्ड रीड करने वाली मशीनों की व्यवस्था कर ली है.

वन सिटी वन कार्ड योजना लागू करने में अब ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. हमें मेट्रो के अधिकारियों ने अपना कार्ड देने को कहा था. हमने लेटर लिखा था कि हमें फ्री ऑफ कास्ट कार्ड दिए जाएं. लेकिन अभी हाल ही में उनका जवाब आया है कि वह हमें मुफ्त में कार्ड उपलब्ध नहीं कराएंगे. इसके लिए वे अमाउंट चाह रहे हैं. तकरीबन ₹110 प्रति कार्ड. अब हम मैन्युफैक्चर से डायरेक्ट बात कर रहे हैं जिससे कार्ड की कीमत ₹68 आ रही है. अलग से प्रिंट कराने पर थोड़ी कास्ट और बढ़ जाएगी, लेकिन जल्द ही यह कार्ड मिल जाएगा जो मेट्रो और सिटी बस दोनों में चलेगा.
-आरिफ सकलैन, प्रबंध निदेशक, लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट

क्या कहते हैं सिटी बस से जुड़े अधिकारी-
अब सीधे मैन्यूफैक्चर से बात कर वहां से 68 से ₹70 में कार्ड बनवाने पर विचार किया जाएगा. जिससे यात्रियों के ऊपर ज्यादा भार न पड़े. ऐसे में अभी यह कहना मुश्किल है कि कितने दिन या फिर कितने माह लगेंगे जब सिटी बस और मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को एक ही कार्ड से यात्रा करने को मिल सकेगी.

लखनऊ: लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के अड़ियल रुख के चलते शहर में संचालित मेट्रो और सिटी बस में सफर के लिए बनी वन सिटी वन कार्ड योजना अधर में लटकी हुई है. यह योजना कई माह पहले ही शुरू होनी थी, लेकिन दोनों विभागों का तालमेल बन ही नहीं पा रहा है क्योंकि सिटी ट्रांसपोर्ट मुफ्त में मेट्रो से कार्ड चाह रहा था. वहीं मेट्रो कारपोरेशन ने मुफ्त में कार्ड देने से साफ मना कर दिया, जिससे एक ही कार्ड पर यात्री सिटी बस और मेट्रो में सफर करने से वंचित हो रहे हैं.

जानकारी देते आरिफ सकलैन, प्रबंध निदेशक, लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट

महत्वपूर्ण बिन्दु-

  • लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड वन सिटी वन कार्ड स्मार्ट कार्ड लांच करना चाह रहा है.
  • इस कार्ड के द्वारा यात्री सिटी बस और मेट्रो में सफर कर सकेंगे.
  • लखनऊ मेट्रो अधिकारियों के साथ सिटी बस के अफसरों की बैठक कई बार हो चुकी है.
  • लखनऊ मेट्रो सिटी बस प्रबंधन को एक कार्ड 110 रुपये में खरीदने की बात कर रहा है.
  • सिटी बस प्रबंधन इतनी कीमत पर कार्ड लेकर यात्रियों पर भार डालने से कतरा रहा है.
  • लखनऊ मेट्रो का जो कार्ड है वही सबसे बड़ी बाधा बन रहा है.
  • दोनों विभागों के आपसी तालमेल न होने के कारण यात्रियों को वन सिटी वन कार्ड का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
  • लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने अपनी बसों में नया कार्ड रीड करने वाली मशीनों की व्यवस्था कर ली है.

वन सिटी वन कार्ड योजना लागू करने में अब ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. हमें मेट्रो के अधिकारियों ने अपना कार्ड देने को कहा था. हमने लेटर लिखा था कि हमें फ्री ऑफ कास्ट कार्ड दिए जाएं. लेकिन अभी हाल ही में उनका जवाब आया है कि वह हमें मुफ्त में कार्ड उपलब्ध नहीं कराएंगे. इसके लिए वे अमाउंट चाह रहे हैं. तकरीबन ₹110 प्रति कार्ड. अब हम मैन्युफैक्चर से डायरेक्ट बात कर रहे हैं जिससे कार्ड की कीमत ₹68 आ रही है. अलग से प्रिंट कराने पर थोड़ी कास्ट और बढ़ जाएगी, लेकिन जल्द ही यह कार्ड मिल जाएगा जो मेट्रो और सिटी बस दोनों में चलेगा.
-आरिफ सकलैन, प्रबंध निदेशक, लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट

क्या कहते हैं सिटी बस से जुड़े अधिकारी-
अब सीधे मैन्यूफैक्चर से बात कर वहां से 68 से ₹70 में कार्ड बनवाने पर विचार किया जाएगा. जिससे यात्रियों के ऊपर ज्यादा भार न पड़े. ऐसे में अभी यह कहना मुश्किल है कि कितने दिन या फिर कितने माह लगेंगे जब सिटी बस और मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को एक ही कार्ड से यात्रा करने को मिल सकेगी.

Intro:लखनऊ मेट्रो के अड़ियल रुख से अधर में लटकी वन सिटी वन कार्ड योजना

लखनऊ। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के अड़ियल रुख के चलते शहर में संचालित मेट्रो और सिटी बस में सफर के लिए बनी वन सिटी वन कार्ड योजना अधर में लटकी हुई है। यह योजना कई माह पहले ही शुरू होनी थी, लेकिन दोनों विभागों का तालमेल बन ही नहीं पा रहा है जिससे एक ही कार्ड पर यात्री सिटी बस और मेट्रो में सफर करने से वंचित हो रहे हैं। तालमेल इसलिए भी नहीं बैठना था क्योंकि सिटी ट्रांसपोर्ट मुफ्त में मेट्रो से कार्ड चाह रहा था, वहीं मेट्रो कारपोरेशन ने मुफ्त में कार्ड देने से साफ मना कर दिया।


Body:दरअसल, लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड एक ही कार्ड पर सिटी बसों और मेट्रो में यात्रियों के सफर के लिए पिछले कई माह से स्मार्ट कार्ड लांच करना चाह रहा है। इसके लिए कई मर्तबा लखनऊ मेट्रो अधिकारियों के साथ सिटी बस के अफसरों की बैठक भी हो चुकी है, लेकिन लखनऊ मेट्रो का जो कार्ड है वही सबसे बड़ी बाधा बन रहा है। लखनऊ मेट्रो सिटी बस प्रबंधन को एक कार्ड 110 रुपए में खरीदने की बात कर रहा है वहीं सिटी बस प्रबंधन इतनी कीमत पर कार्ड लेकर यात्रियों पर भार डालने से कतरा रहा है। लिहाजा, दोनों विभागों के आपसी तालमेल न होने के कारण यात्रियों को भी वन सिटी वन कार्ड का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अगर एक ही कार्ड मेट्रो और सिटी बस में लागू हो जाए तो यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। वन सिटी वन कार्ड के लिए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने पहले ही अपनी बसों में पुरानी इलेक्ट्रॉनिक मशीनों को हटाकर नया कार्ड रीड करने वाली मशीनों की व्यवस्था कर ली है, लेकिन स्मार्ट कार्ड अब तक नहीं मिल पाया है। सिटी बस अधिकारी इसके लिए मेट्रो को दोषी मान रहे हैं तो मेट्रो के अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से ही गुरेज कर रहे हैं।

बाइट: आरिफ सकलैन: प्रबंध निदेशक, लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट

वन सिटी वन कार्ड योजना लागू करने में अब ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। हमें मेट्रो के अधिकारियों ने अपना कार्ड देने को कहा था। हमने लेटर लिखा था कि हमें फ्री ऑफ कास्ट कार्ड दिए जाएं,
लेकिन अभी हाल ही में उनका जवाब आया है कि वह हमें मुफ्त में कार्ड उपलब्ध नहीं कराएंगे। इसके लिए वे अमाउंट चाह रहे हैं। तकरीबन ₹110 प्रति कार्ड। अब हम मैन्युफैक्चर से डायरेक्ट बात कर रहे हैं जिससे कार्ड की कीमत ₹68 आ रही है। अलग से प्रिंट कराने पर थोड़ी कास्ट और बढ़ जाएगी, लेकिन जल्द ही यह कार्ड मिल जाएगा। जो मेट्रो और सिटी बस दोनों में चलेगा।



Conclusion:सिटी बस से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि मेट्रो कारपोरेशन के अधिकारियों से बात करने के बाद कोई भी हल नहीं निकल पा रहा है। उनका कहना है कि हमारे यहां से ₹110 में ही कार्ड मिलेगा।आप चाहें तो सीधे मैन्यूफैक्चर से बात कर लें। सिटी बस अधिकारियों का कहना है कि अब सीधे मैन्यूफैक्चर से बात कर वहां से 68 से ₹70 में कार्ड बनवाने पर विचार किया जाएगा, जिससे यात्रियों के ऊपर ज्यादा भार न पड़े। ऐसे में अभी यह कहना मुश्किल है कि कितने दिन या फिर कितने माह लगेंगे जब सिटी बस और मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को एक ही कार्ड से यात्रा करने को मिल सकेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.