लखनऊ: राजधानी के कैसरबाग क्षेत्र में बीते दिनों लगातार कोरोना मरीज मिलने के बाद नयागांव क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया था. लेकिन बीते 21 दिनों से यहां कोई नया मरीज नहीं मिला है. इसके बाद अब इस क्षेत्र को हॉटस्पॉट मुक्त घोषित कर दिया गया है.
प्रशासन द्वारा अभी इन क्षेत्र पर निगरानी रखी जाएगी. फिलहाल अभी आठ और इलाके हॉटस्पॉट बने हुए हैं. लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इन इलाकों में 13 मई के बाद से कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. 12 मई तक इलाके में 10 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. लगातार 21 दिनों तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज ना आने के बाद इसे हॉटस्पॉट से हटाने का फैसला किया गयाा है.