लखनऊ: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुंबई में मुलाकात की. यह मुलाकात करीब आधा घंटे तक चली. यूपी के सियासी समीकरण राजभर व उधव ठाकरे की बातचीत हुई.
मंत्री ओमप्रकाश राजभर की शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से हुई मुलाकात उत्तर प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा हुई. 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना के साथ भाजपा के चुनाव लड़ने पर भी चर्चा हुई. सूत्रों का दावा है कि ओमप्रकाश राजभर उत्तरप्रदेश में शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं. ओमप्रकाश राजभर की पिछले काफी समय से बीजेपी नेतृत्व योगी सरकार से नाराजगी जगजाहिर है.
अभी पिछले दिनों ओमप्रकाश राजभर अपने पिछड़ा वर्ग विभाग को वापस करने की पेशकश की थी. मुलाकात के बाद वह संतुष्ट हो गए और उनका विभाग सीएम ने वापस नहीं नहीं लिया. अब 19 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ ओमप्रकाश राजभर की मुलाकात की संभावना जताई जा रही है. इसमें उत्तर प्रदेश में सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने को लेकर हुई चर्चा हो सकती है.