लखनऊ: भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुभाषपा के नेता ओमप्रकाश राजभर ने गुरूवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि विधानसभा उपचुनाव में ओमप्रकाश राजभार और अखिलेश यादव एक साथ चुनाव लड़ेंगे, जिसे लेकर बैठकों का दौर जारी है. राजभर चाहते हैं कि अखिलेश यादव उन्हें कम से कम 2 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका दें.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर और समाजवादी पार्टी के बीच 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर समझौता लगभग-लगभग तय माना जा रहा है. सुभासपा खेमे से मिल रही जानकारी के अनुसार 2022 के लिए दोनों राजनीतिक दलों के बीच गठबंधन की सैद्धांतिक सहमति हो हो चुकी है. इसका टेस्ट विधानसभा उपचुनाव में किए जाने की बात है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चाहते हैं कि ओमप्रकाश राजभर उनके साथ ही विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताने में मदद करें.
इसे भी पढ़ें- चिन्मयानंद मामला: बृंदा करात ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल, कहा- दबाव में काम कर रही SIT
उपचुनाव की परफॉर्मेंस के आधार पर विधानसभा 2022 के चुनाव में सीटों का बंटवारा भी आसानी से किया जा सकेगा. इसके बाद दोनों ही राजनीतिक दलों को अपनी पसंद की सीटों पर तैयारी के लिए पूरा मौका भी मिलेगा. ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को इस बारे में अखिलेश यादव के साथ मुलाकात की. वह समाजवादी पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच सीटों को लेकर बातचीत हो रही है. बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी नेतृत्व फिलहाल घोसी विधानसभा सीट पर ओमप्रकाश राजभर के प्रत्याशी को उतारने के लिए तैयार है. वहीं राजभर चाहते हैं कि कम से कम दो और सीट उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हिस्से में आए, जिससे उन्हें अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में जोड़े रखने में मदद मिले.
सूत्रों के अनुसार ओमप्रकाश राजभर की मांग बलहा और जलालपुर विधानसभा सीट है, लेकिन अखिलेश यादव केवल घोसी सीट देने के लिए तैयार दिख रहे हैं. विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन इसी हफ्ते तक कराया जा सकेगा, ऐसे में समझा जा रहा है कि एक से दो दिन के अंदर दोनों ही राजनेता अंतिम फैसला लेंगे.