लखनऊः राजधानी लखनऊ के बीकेटी विकासखंड के गांव में मनरेगा के विकास कार्यों की हकीकत जानने के प्रदेश के प्रमुख सचिव ग्राम विकास, अपर आयुक्त मनरेगा जिले के अफसरों के साथ सोनवा और जमखनवा गांव पहुंचे. जना के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत को जाना और कमियां मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई.
अधूरे कार्यों को पूरा करने के दिए निर्देश
अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह और अपर आयुक्त मनरेगा योगेश कुमार, सीडीओ प्रभाष कुमार ने बुधवार को बीकेटी विकासखंड का निरीक्षण किया. ब्लॉक मुख्यालय पर स्वयं सहायता समूह महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के लगाए गए स्टाल का मुख्य सचिव ने सराहना की. ब्लॉक मुख्यालय के बाद अधिकारियों का काफिला सोनवा ग्राम पंचायत पहुंचा. अपर मुख्य सचिव ने गांव के बाहर बनाई गई हाटपैठ बाजार का निरीक्षण किया अधूरे कार्यों को पूरा कराने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके बाद इसी ग्राम पंचायत के तालाब पर चल रहे मनरेगा के कार्य का निरीक्षण किया. तालाब की खुदाई कर रहे मजदूर अपर सचिव ने मजदूर सुंदरलाल से जॉब कार्ड दिखाने को कहा तो वह कार्ड नहीं दिखा सका.
साहब, 65 दिन की मजदूरी नहीं मिली
महिला मजदूर मालती ने बताया उसे 65 दिन की मजदूरी नहीं मिली है. मनरेगा से हो रहे तालाब के निर्माण को देखने के बाद अधिकारियों ने गांव के बाहर बनाये गये गौ आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया. ग्राम प्रधान के पति योगेंद्र दीक्षित ने अपर मुख्य सचिव और अपर आयुक्त ग्राम विकास को अवगत कराया गौशाला में पानी के लिए निधि जरनेटर लगा रखा है. 4 माह से गौशाला देखभाल और चारे का भुगतान नहीं हुआ है. सोनवा गांव के बाद अधिकारियों ने जब खंडवा गांव में भी मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां मिलने पर अपर आयुक्त ग्राम विकास ने विकासखंड के अधिकारियों को फटकार लगाई. निरीक्षण के दौरान एसडीएम नवीनचंद,वीडीओ पूजा नहीं समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे.
मांग से कम मिल रहा मजदूरों को कामः अपर मुख्य सचिव
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में डिमांड के हिसाब से मनरेगा मजदूरों को कार्य कब मिल रहा है. पूरे प्रदेश में एक करोड़ 40 लाख की डिमांड के अनुपात में सिर्फ एक करोड़ तीन लाख वही काम मिला, यह अंतर नहीं होना चाहिए. इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए वह बीकेटी विकासखंड के गांव पहुंचे और इस अंतर की हकीकत जानी. उन्होंने कहा मनरेगा में महिलाओं और दिव्यांगों को अधिकार दिए जाने पर जोर दिया.