लखनऊ: मध्य कमान अलंकरण समारोह 2021 का आयोजन शनिवार को किया गया. लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, मध्य कमान ने अधिकारियों और अन्य पदों पर तैनात वीरों को राष्ट्रपति असाधारण समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित किया. इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल ने पदक और प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों को बधाई भी दी.
प्रदान किए गए सेवा मेडल
मध्य कमान अलंकरण समारोह में वीरता के लिए 20 सेना मेडल (वीरता), 2 सेना मेडल (विशिष्ठ सेवा), 8 विशिष्ठ सेवा मेडल, और एक युद्ध सेवा मेडल प्रदान किए गए. लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने भारतीय सेना के 15 यूनिटों को उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने पर मध्य कमान यूनिट प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया.
झंडे की गरिमा को सदैव ऊंचा रखने के लिए किया प्रेरित
विशिष्ठ सम्मान समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने पदक और यूनिट प्रशस्ति पत्र प्राप्तकर्ताओं को बधाई भी दी. उन्होंने सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पदक प्राप्तकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. इसके साथ ही भारतीय सेना के गौरवशाली झंडे की गरिमा को सदैव ऊंचा बनाए रखने के लिए प्रेरित भी किया.