लखनऊ: न्यायिक सेवा एसोसिएशन ने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए उन्नाव घटना की निन्दा की है. 24 मार्च को उन्नाव में विशेष पॉक्सो अदालत के जज प्रहलाद टंडन के साथ कुछ अधिवक्ताओं ने दुर्व्यवहार किया था.
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
एसोसिएशन ने दोषी अधिवक्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है. एसोसिएशन के महासचिव जज हरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कार्य समिति की बैठक में इस मामले में भविष्य के रणनीति पर बनाई जाएगी. उन्होंने घटना को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. बता दें कि 24 मार्च को विशेष पॉक्सो अदालत उन्नाव के जज प्रहलाद टंडन के साथ वहां के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत कुछ अधिवक्ताओं द्वारा दुर्व्यवहार करने की खबर आई थी. जिसमें बाद में जज द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई. घटना के बाद जज ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक को पत्र भेजकर स्वैच्छिक सेवानिवृति की मांग की थी.