लखनऊः प्रदेश के 75 जिलों में से 52 जिले ऐसे हैं, जहां पर कोविड संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा है. 24 घंटों में 2 लाख 32 हजार से अधिक टेस्ट किये गये हैं, जिसमें 40,852 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुआ विशेष अभियान
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक प्रदेश सरकार ने 5 मई 2021 से ग्रामीण क्षेत्रों में एक विशेष अभियान चलाकर 97 हजार राजस्व गांवों में घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है. आर आर टीम के लक्षणयुक्त वाले लोगों का एन्टीजन टेस्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस काम के लिए निगरानी समितियों के पास 10 लाख मेडिसिन किट और आर आर टीम के पास 10 लाख एन्टीजन किट उपलब्ध करायी गयी है.
10 मई तक आंशिक कर्फ्यू
श्री सहगल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी को विस्तार करते हुए अब प्रदेश में 10 मई सोमवार प्रातः 7 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा. इस अवधि में आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं सतत जारी रहेगी. दवा सब्जी की दुकाने, औद्योगिक इकाइयां आदि सतत संचालित रहेंगी.
पूरे प्रदेश में विशेष सफाई अभियान
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पूरे प्रदेश के शहरों और गांवों में विशेष सफाई एवं फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है. 19 हजार गांवों में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया है. 9,883 गांवों में फॉगिंग की जा रही है. इसी तरह से नगरीय क्षेत्र में करीब 12.016 वार्डों में 81 हजार श्रमिकों को लगाकर ये अभियान चलाया जा रहा है. 9,300 वाहनों द्वारा 9 हजार से अधिक जगहों से कूड़ा उठाकर अलग रखा गया है. इस 5,515 टीमों द्वारा पूरे प्रदेश के 12 हजार वार्डों में सफाई का काम निरन्तर किया जा रहा है.
एक करोड़ से अधिक लोगों को लगा टीका
श्री सहगल ने बताया कि प्रदेश में 18 से 44 साल वाले लोगों के साथ-साथ 45 साल से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है. 45 साल से अधिक आयु वालों को अब तक 1,05,68,125 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई.
75% एंबुलेंस अब कोविड मरीजों के लिए
उन्होंने बताया कि कोविड-19 मरीजों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पहले 50 प्रतिशत एम्बुलेंस डेडिकेटेड की गयी थीं. जिसे बढ़ाकर अब 75 प्रतिशत कर दिया गया है.
श्री सहगल ने बताया कि प्रदेश में 746 मी0 टन ऑक्सीजन की सप्लाई की गयी है. जिसे 850 मी0 टन किये जाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा 37 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमति दी गयी है, जिसकी प्रक्रिया चल रही है.
44 और अस्पतालों में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अन्य 44 अस्पतालों के लिए भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति दी गयी है. जिसके क्रम में 9 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य अन्तिम चरण में चल रहा है. इसी क्रम में सभी जिलों में 4,370 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं. प्रत्येक सीएचसी में 20-20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि सरकारी कोविड अस्पतालों में रेमेडेसिविर इंजेक्शन पूर्णतः निःशुल्क है. प्रदेश में साप्ताहिक बंदी के दौरान औद्योगिक इकाइयां बंद नहीं रखी गयी हैं और स्थानीय प्रशासन को यह कहा गया है कि वे औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले लोगों के पहचान पत्र ही उनके आने-जाने के पास है.
गेहूं खरीद के लिए 6 हजार क्रय केंद्र
श्री सहगल ने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री द्वारा गेहूं के किसानों से वर्चुअल संवाद किया गया था. वर्चुअल संवाद के दौरान मुख्यमंत्री को किसानों ने बताया कि उनकी फसल का भुगतान उन्हें समय से मिल रहा है, प्रदेश सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद किये जाने हेतु 6 हजार क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं. जिलाधिकारियों के द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों (एफ०पी०ओ०) को भी क्रय केन्द्रों से जोड़कर गेहूं क्रय का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है. ये व्यवस्था प्रदेश में पहली बार हो रही है.
इसे भी पढ़ें- नहीं चला मॉडल का जादू, लंदन रिटर्न को भी मिली हार
एक दिन में सवा दो लाख से अधिक की हुई जांच
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है. गत एक दिन में कुल 2,32,038 सैम्पल की जांच की गयी, तीव्र लक्षणयुक्त लोगों को बिना टेस्टिंग की प्रतीक्षा किये दवाइयां भी दी जा रही है. यह अभियान 9 मई तक चलाया जायेगा.